AA News
बाहरी उत्तरी दिल्ली में हाईवे पर बस से उल्टी के दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने युवती का चेहरा कुचला। युवती की मौत। युवती का नाम बेबी जिसकी उम्र 20 साल। युवती तुरंत नजदीक के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। ट्रक चालक बस से इतना सटाकर ट्रक को चला रहा था कि महिला की गर्दन को कुचल दिया।
दरअसल बेबी नाम की 20 साल की युवती अपने बहन और जीजा के साथ साथ में बहन के दो बच्चे भी थे सुबह नोएडा से चले थे और दिल्ली के आईएसबीटी कश्मीरी गेट से हरियाणा रोडवेज की बस में बैठकर लुधियाना जा रहे थे।
लुधियाना इन्हें अपने भाई को राखी बांधने के लिए जाना था लेकिन अलीपुर शानी मंदिर के पास जब बेबी को उल्टी होने लगी तो बस को साइड में खड़ा कर दिया गया था और वह बस के शीशे से गर्दन निकाल कर उल्टी कर रही थी।
इस दौरान एक टेम्पो गर्दन को हिट करके वहां से फरार हो गया। चश्मदीद सवारी ने बताया कि 15 मिनट तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे फोन करते रहे लेकिन कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची तो बस ड्राइवर आखिरकार सवारी समेत बस को ही नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में ले आया जहां पर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
2024 में भी आएगा मोदी ही* **PM रहेगा मोदी ही* *दिल्ली के बाजारों से जनता की राय
…..
कहीं ना कहीं घटना ने दिल्ली की हेल्थ सेवाओं की भी पोल खोल दी कि दिल्ली में हाईवे के ऊपर एक्सीडेंट होता है और वहां एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं होती।
*इस I.N.D.I.A. नाम के गठबंधन का कौन PM उम्मीदवार, जनता ने क्या बताया
……
2nd वीडियो
….
3rd Video
…
4th video
…
5th video
…
6th video
…
7th video
…
8th video
…