AA NEWS
DELHI
REPORT – TEAM AA NEWS
एंकर– दिल्ली पुलिस के हैड कांस्टेबल ने एक शख्स को मारी गोली। गोली लगने से शख्स की मौत । पुलिस कर्मी को लिया हिरासत में। दिल्ली के बुध विहार इलाके में आपसी कहासुनी के चलते सुरेंद्र नाम के पुलिसकर्मी ने चलाई गोलियां। दीपक गहलावत नाम के एक व्यक्ति की हुई मौत। बुध विहार थाना पुलिस और पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर जांच में जुटे।
मामूली आपसी कहासुनी के बाद सुरेंद्र नाम के पुलिसकर्मी ने चलाई थी गोलियां। दीपक द्वारका मोड़ पर चलता था जिम। दीपक की ब्रीजा गाड़ी में ही सुरेंद्र ने दिया वारदात को अंजाम। पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को लिया हिरासत में
राजधानी दिल्ली का बुध विहार इलाका आज सुबह गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास पुलिस को जानकारी मिली कि ब्रिजा गाड़ी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तब तक लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो चुकी थी ।
घटना को देखकर हर कोई हैरान था। दरअसल सुरेंद्र नाम के एक पुलिसकर्मी ने दीपक गहलावत नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि यह दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते थे। दीपक द्वारका इलाके में अपना एक जिम चलाता था और सुरेंद्र शाहबाद डेयरी थाना इलाके में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। सुरेंद्र ने इस वारदात को अंजाम दिया दोनों दीपक की ब्रेजा गाड़ी में ही थे और उसी दौरान इन दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई उसके बाद सुरेंद्र नाम के हेड कॉन्स्टेबल ने रिवाल्वर से दीपक को गोली मार दी।
सुरेंद्र उस वक्त बावर्दी था उसने गोली सर्विस रिवाल्वर से मारी है या दूसरी किसी रिवाल्वर से इसकी जांच की जा रही है। दीपक को आनन-फानन में नजदीक के अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। आशंका है सुरेंद्र नशे में था संभावना है कि सुरेंद्र और दीपक साथ में ही थे और शराब पीने के दौरान ही इन दोनों के बीच में कोई झगड़ा हुआ जिसके बाद सुरेंद्र ने दीपक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
फिलहाल पुलिस ने सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया और पूछताछ जारी है जिससे यह साफ हो सके कि इन दोनों के बीच किस बात को लेकर के झगड़ा हुआ था। दीपक का अंबेडकर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।