AA News
New Delhi
Video
जमीन को कंक्रीट में तब्दील न करके हरा भरा करने में सहयोग है
आजकल लॉन ग्रास के हरियाली तो मिल ही रही है साथ ही धूल से छुटकारा भी मिल रहा है।
यदि आप सुबह सुबह हरी घास पर नंगे पैर चलते है उसके फायदे हम सभी को मालूम है।
इस लॉन ग्रास में बरमूडा, सेलेक्शन नम्बर वन, नीलगिरी, कोरियन, मैक्सिकन समेत कई ग्रास है। क्रिकेट ग्राउंड, लॉन, बगीचा इन सभी मे अलग अलग तरह की घास लगाई जाती है। धूप व छांह की अलग अलग घास है तो कुछ घास की किस्म ऐसी है जो धूप व छांव दोनो में हो जाती है।
इन घास के सिजननुसार अलग अलग रेट्स होते है। आप घर बैठे भी इस घास की डिलीवरी मंगवा सकते है आप खेत मे विजिट भी कर सकते है।
Video link
फार्म हाउस व क्रिकेट ग्राउंड में सलेक्शन No1 का प्रयोग होता है।
बरमूडा घर व ग्राउंड दोनो में लगा सकते है। बरमूडा धूप में ही चलती है छाया में नही चलती।
एक बार लगाने के बाद यह घास दशकों तक चलती रहती है, कभी खत्म नही होती। आप इस घास को लगाने से लेकर मेंटेन करने तक का टेंडर दे सकते है।
आजकल समाज प्रकृति का महत्व समझने लगा है और दोबारा से प्रकृति की तरफ लौट रहा है।
आपको भी किसी भी तरह की देशी या विदेशी किस्म की घास लगवानी है तो हमसे संपर्क कर सकते है।
Natural Grass, Natural Lawn grass, lawn grass, carpet grass