प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर पूर्वी दिल्ली में स्वच्छता कार्यक्रम व जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन
यषस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सांसद महेश ने कई जनहित कार्यक्रम किए
नई दिल्ली 17 सितम्बर, 2017। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद महेश गिरी ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर जनता की सुविधा हेतु “Office on Wheels” की शुरूआत की है जिसमें उनका कार्यालय अब उनके साथ ही साथ चलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर आनन्द विहार बस अड्डे व मेट्रो स्टेशन पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों, निगम पार्षदों व स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। स्वच्छता कार्यक्रम के बाद सांसद ने संबंधित अधिकारियों के साथ आस-पास के क्षेत्रों का दौरा भी किया। तदोपरान्त सांसद ने अधिकारियों संग बैठक की। जिसमें सासंद द्वारा आरम्भ किए गए “Office on Wheels” के माध्यम से उन्हें मौके पर ही लिखित पत्र दिए जो आनन्द विहार बस अड्डे पर एक नए शौचालय निर्माण व आस पास की स्वच्छता व्यवस्था हेतु थे। उन्होंने आनन्द विहार बस अड्डे मे कार्यरता सफाई कर्मचारियों से भेट कर उनका भी स्वच्छता व्यवस्था हेतु धन्यवाद दिया।
सांसद महेश गिरी ने “Office on Wheels” के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब जहां पर भी बैठक, दौरा या अन्य कार्यक्रम किए जाएगें वहां मेरा कार्यालय मेरे साथ चलेगा। इसके द्वारा जनता या अधिकारियों को मौके पर ही पत्र द्वारा लिखित में कार्यवाही हेतु कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि “Office on Wheels” को सिर्फ और सिर्फ जनता की सुविधा और हित को ध्यान में रखकर आरम्भ किया गया है।
इसके साथ ही एक अन्य कार्यक्रम में सांसद महेश गिरी ने अबुल फजल एंकलेव जामिया नगर ओखला में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया। सांसद ने उद्घाटन मे उपस्थित सभी अतिथियों को संबोधित किया व मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बाताया। उन्होंने जन औषधि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह जन औषधि मेडिकल स्टोर एक ऐसा माध्यम है जहां से वह कम खर्चे में इसका लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जैनेरिक दवाईयां, बाजार मूल्य से 60 प्रतिशत से 70 प्रतिशत कम कीमत पर मिलती हैं। इसे खोलने हेतु सरकार द्वारा 2.5 लाख रूपये अनुदान राशि भी दी जाती है। यह खोलकर आप स्वयं के साथ-साथ दूसरो को भी रोजगार दे सकते है।
.
Cleanliness Program and inauguration of Jan Aushadhi Kendra in East Delhi on the occasion of Birthday honorable Prime Minister Shri Narendra Modi.
The MP Maheish Girri started “Office on Wheels”
On the occasion of Prime Minister Shri Narendra Modi’s Birthday, M. P. Mahesh Giri organized many public programs.
New Delhi 17th September, 2017. Today, celebrating the Birthday of honorable Prime Minister Shri Narendra Modi, BJP National Secretary and MP from East Delhi Parliamentary Constituency Shri Mahesh Giri inaugurated the “Office on Wheels” for convenience of the public and now his office will always be available wherever Shri Girri visit in his constituency.
On this occasion, cleanliness programs were organized at Anand Vihar ISBT and Metro Station. Hundreds of BJP workers, office bearers, Municipal Councilors and local people participated. After the cleanliness program, the M. P. visited the local area with the concerned authorities. Thereafter, he held a meeting with the officers. During that meeting the M. P. issued a letter under the “Office on Wheels” pertaining to construction of a public toilet at Anand Vihar ISBT and the cleanliness arrangement of the local areas. He also met the the sweepers deputed at Ananad Vihar ISBT and thanked them for the sanitary arrangements.
- P. Mahesh Giri said about the “Office on Wheels” that his office will go with him wherever he goes to visit or for meeting or for any other program. Through this system, the officers will be instructed on the spot in written to do the needful as required by the public. He said that “Office on Wheels” has been started only for the convenience of the public.
Apart from this, MP Mahesh Giri also inaugurated a “Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra” at Abul Fazal Enclave, Jamia Nagar, Okhla. He addressed all the residents present at the inauguration venue and made them aware about the important programs run by Modi Government for public welfare. He said about the Jan Aushadhi that under this program, people can get required medicine at a very low cost and very easily. Under this program of the Government, generic medicines of top quality are available for public at a discount price of 60 to 70 percent in comparison to the market price. The Government even gives grant of Rs.2.5 lacs to start the Jan Aushadhi Kendra and one can even generate employment by opening this Kendra.