दिल्ली में कोंग्रेस के पूर्व विधायक बैठेगे चिता में
मंगोलपुरी चौक पर बैठेगे चिता में
डेमोलेशन नही रुकी तो विधायक सब चिता में बैठकर त्यागेंगे अन्न जल
मंगोलपुरी चौक पर महासपंचायत कर लिया फैसला
डिटेल ऊपर वीडियो में देखें —
दिल्ली के मंगोलपुरी में कांग्रेस के पूर्व विधायक ने की महापंचायत । सैकड़ो रेहड़ी पटरी वालो के साथ एस ब्लॉक चौक पर कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन ने पंचायत की । दरअसल दिल्ली में उपराज्यपाल के आदेश पर इंक्रोचमेंट हटाने का काम जारी है मंगोलपुरी और सुल्तानपुरी में बड़े पैमाने पर सड़क किनारे बने खोमचे हटाये गए । दिल्ली की मशहूर कतरन मार्किट इंक्रोचमेंट को हटा दिया गया । जाम से परेशान सामान्य लोग LG साहब का शुक्रिया कर रहे है वही नेता लोग वोट बैंक के लिए इन रेहड़ी पटरी वालो के पक्ष में खड़े हो गए हैं । जयकिशन का कहना है रोड खुले करो अच्छी बात है पर पहले जिन गरीबो को सड़क किनारे से हटाया जा रहा है उनको जगह अलॉट करो , तहबाजारी लागू करो वरना लोगो को ऐसे बेरोजगार न करें । इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायक ने यहां प्लान बनाया है कि कल सोमवार को वे पन्द्रह बसे इन रेहड़ी पटरी वाले लोगो की भरकर दिल्ली के LG साहब से मिलने जाएंगे ।
जयकिशन ने यहां लोगो को कहा कि यदि मंगलवार तक ये बुलडोजर नही रुके तो वे यहां चिता में बैठ जाएंगे और अपनी मौत तक अन्ना जल ग्रहण नही करेंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी । कई घण्टे तक पूर्व विधायक साहब की ये पंचायत चली और सोमवार से सरकारी अभियान को हर सम्भव तरीके से रोकने का प्रयास अब ये लोग करेंगे देखने वाली बात होगी कि प्रशासन भी इन लोगो से उस वक्त कैसे निपट पायेगा । कांग्रेस के पूर्व विधायक सदा से ऐसे प्रदर्शनों में आगे रहे है अब देखने वाली बात होगी की ये केवल शियासी ब्यान है या नेताजी इसपर अम्ल भी करेंगे