पूरे देश मे नवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास और आस्था के साथ मनाया जा रहा है …इसी के चलते अष्ठमी के दिन स्वरूप नगर बुराड़ी रोड पर बादली विधानसभा के भलस्वा डेरी में नारी सम्मान के रूप में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया … जिसमे सैकडी की संख्या में महिलाएं पहुची और उन्हें सम्मान के तौर पर आयोजक और मुख्य अतिथियों द्वारा कपड़े दिए गए … इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी , मेयर प्रीति अग्रवाल और डिप्टी मेयर विजय भगत सहित कई बीजेपी नेता शामिल हुए .. महिलाओं के समान में आयोजित इस कार्यक्रम में मनीज तिवारी ने मात्र शक्ति का गीत गाकर कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्हें यह गीत समर्पित किया …इस दौरान मनोज तिवारी ने एक बार फिर केंद्र सरकार के अभियान बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओ के बारे में महिलाओं को बताया और उन्हें जागरूक किया … साथ ही मेयर प्रीति अग्रवाल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को सफाई की शपथ दिलाई …मनोज तिवारी का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम और दिल्ली में महिला शक्तिकरण दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है .. पर दिल्ली सरकार महिलाओं के लिए कुछ नही कर रही और हम सरकार में न होते हुए भी महिला शक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है … देखिये ये विडियो और youtube पर aa न्यूज़ को subscribe भी जरुर करें .. अच्छा लगे तो like और share भी जरुर करें …
देखिये ये विडियो
विडियो
कार्यक्रम में भलस्वा डेरी , बादली एरिया से बड़ी संख्या में महिलाओं को सम्मानित किया गया . यहा इस एरिया में गरीब तबके के लोग ज्यादा रहते है और ऐसे लोगो की भलाई करना ही राजनेताओ की प्राथमिकता होनी चाहिए और इस तरह के प्रयाशो की प्रशंसा करना भी लाजमी है ताकि इस तरह के कार्यक्रमों की संख्या बढ़े और ज्यादा से ज्यादा गरीबो की भलिया हो सके . इस दौरान कार्य्रकम स्थल पूरी तरह खचाखच भर गया था और सभी अपने नेताओ को साधुवाद कर रहे थे लेकिन जब मनोज तिवारी ने गीत गाया तो लोगो को उस महिला टीचर की याद भी आ रही थी जिसने सांसद साहब से एक गीत की मंच से फरमाईस की तो कैसे उसको मनोज तिवारी ने भरी सभा में लताड़ लगाई थी जिसकी पूरे देश में निंदा हुई थी