विडियो उपर देखें ये
चीनी सामान के खिलाफ दिल्ली में रैली : Rally in Delhi against Chinese goods
चीनी सामान के खिलाफ नत्थूपुरा में रैली
AA News
चीन को सबक सिखाना है .. स्वदेशी को लाना है .. चीन को सबक सिखाना है स्वदेशी को लाना है .. ये नारे गूंज रहे है बुराड़ी विधानसभा की नत्थूपूरा मैन मार्किट में … ये सब बीजेपी के कार्यकर्ता है .. इनकी अगुवाई बीजेपी की पार्षद उर्मिला राणा कर रही है .. दरअसल चीन की हरकतों को अब देश का आम आदमी भी समझने लगा है और चीन की कमर उसका आर्थिक विकाश तोड़ना चाहता है .. चीन प्रोडक्शन तो करता है पर उसके सामान की खपत भारत में होती है .. अब चीन केसामान के खिलाफ देशभर में मुहीम जारी है और स्वदेशी अपनाने से देश के लोगो को रोजगार मिलेगा और चीन का आर्थिक विकाश धीमा पड़ जाएगा .. आम लोग भी समझने लगे है अंतर्राष्ट्रीय व्यापार समझौते के मुताबिक़ भारत सरकार चीन के सामान पर रोक नही लगा सकती है पर भारतीय लोग उसका बहिष्कार कर सबक जरुर सिखा सकते है .. इसी के मद्देनजर बीजेपी के कार्यर्क्ताओ और कुछ मार्किट के लोगो ने इस जागरूकता रैली निकाली है …
कुल मिलाकर इन छोटे छोटे विरोधो और सोसल मीडिया में छाये चीन के सामान के विरोध का बड़ा असर चीन की आर्थिक व्यवस्था पर पड़ सकता है ..
अनिल अत्तरी दिल्ली
Rally in Delhi against Chinese goods
Story —- China is a lesson to teach. Swadeshi is to be brought. Swadeshi is to teach a lesson to China. These slogans are echoing in the Natthupura Main Market of the Burari Assembly … all this is the BJP worker It is led by BJP’s councilor Urmila Rana. Actually China’s movements are beginning to understand the common man of the country and China’s waist wants to break its economic development. No consumption is done in India. Now there is a continuous campaign against China against the country, and indigenous adoption will provide employment to the people of the country and China’s economic development will slow down. Even the common people have come to understand, according to the International Trade Agreement. The Indian government can not stop China’s goods, but Indians can boycott him and teach the lesson. In view of this, the BJP workers and some markets Sector Logo This awareness rally is removed …
Overall, these small protests and shadow media in China may have a major impact on Chinese economic system.