ऊपर इस वीडियो में बाकी डीटेल —
AA News
आज बाहरी दिल्ली के नरेला में फेडरेशन ऑफ नरेला सब सिटी संस्था द्वारा प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की “सोच बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ” व “स्वच्छता अभियान” को बढ़ावा देने के लिए आज केंद्रीय विद्यालय नरेला में उपरोक्त विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया और प्रतियोगिता मैं विजयी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, साथ साथ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति पुष्पा रानी यादव व श्री मति मधुलिका ड्राइंग अध्यापिका को भी प्रसंशा पत्र से विभूषित किया, आज के कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया तीन ग्रुप में किया गया। पहला ग्रुप कक्षा 1 से 5, दूसरा ग्रुप कक्षा 6 से 9, व तीसरा ग्रुप कक्षा 10 से 12 तक रहा। इसमें प्रत्येक ग्रुप में प्रथम,द्वितीय,तृतीय व सांत्वना परुस्कार के रूप में भी दो-दो बच्चों को परूस्कृत करके प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य श्रीमती पुष्पा रानी यादव जी फेडरेशन ऑफ नरेला सब सिटी के कार्यकारणी के सदस्यों का स्वागत किया और संस्था के कार्यों की प्रशंसा की और उद्देश्यों के बारे में बताया। आज के कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष जोगिंदर दहिया ने भी बच्चों को संबोधित किया,और अपने संबोधन में फेडरेशन ऑफ नरेला सब सिटी के समाज के प्रति कार्यों को रखा,और बच्चों में उनकी प्रतिभा निखारने के लिए की गयी प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया। साथ साथ संस्था के महासचिव एस एल खत्री ने भी बच्चों को संबोधित किया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” व पर्यावरण बचाने के लिए विस्तार से बच्चों को बताया और उक्त दोनों कार्यक्रमों के बारे में प्रधानमंत्री की सोच के बारे में अवगत कराया।आज के कार्यक्रम में श्री प्रताप सिंह दहिया, वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव मेंबर,श्री चंद्रप्रकाश कश्यप, कोषाध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच श्री रणधीर खापरा जी के साथ साथ स्कूल के सभी अध्यापक, बच्चे स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा। दिल्ली से नसीम अहमद की रिपोर्ट