महेश गिरी की सांसद निधि से दुसरे चरण में मयूर विहार क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने का कार्य आरंभ
समाज के हर व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी- महेश गिरी
केजरीवाल सरकार को जनता की सुरक्षा, सुविधा और सुगमता से कोई सरोकार नही है- महेश गिरी
नई दिल्ली 24 दिसंबर, 2017। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने अपनी सांसद निधि से द्वितीय चरण में मयूर विहार फेज 1 क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने के कार्य का शिलान्यास आज कर दिया है। शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निगम पार्षद सरोज सिंह तथा मंच का संचालन वीरेंद्र सचदेवा व संदीप धाम ने किया। कार्यक्रम में आर.एस. यादव, संयुक्त आयुक्त तथा उपयुक्त ओमबीर सिंह विशिष्टअतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सांसद महेश गिरी ने इस कार्य के आरंभ होने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की व अतिथियों को संबिधित करते हुए कहा कि पूर्वी दिल्ली कम क्षेत्रफल में ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र है। औसतन ज्यादा जनसंख्या होने के कारण यहाँ अपराध भी ज्यादा होते थे। यही कारण है कि में अपने क्षेत्र की सुरक्षा के प्रति ज्यादा चिंतित रहता हूं। अभी कुछ समय पहले ही दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सांसद निधि से 1.57 करोड़ रुपये की लागत से हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कमरों को लगाया गया।
महेश गिरी ने कहा कि सुरक्षा की व्यवस्था को ओर सुदृण करते हुए अब द्वितीय चरण में लगभग 2.5 करोड़ रुपये की लागत से मयूर विहार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य आज से आरंभ किया जा रहा है। सीसीटीवी 16किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करेंगे व इसका कार्य 2 माह में पूर्ण कर जनता की सुरक्षा में समर्पित कर दिया जाएगा। मेरा कर्तव्य है कि में अपने क्षेत्र की जनता को एक सुव्यवस्थित और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाऊ तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवा, समर्पण भाव वाले नेतृत्व में मैं सदैव जन सेवा में तत्पर हु और रहूंगा।
सांसद ने दिल्ली सरकार की नकारात्मक नीतियों की भी चर्चा कार्यक्रम में की। सांसद ने कहा कि दिल्ली के मुखिया केजरीवाल का एक चुनावी वायदा सबको याद होगा उन्होंने कहा था कि पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। परन्तु कथनी ओर करनी में अंतर होता है और परिणाम सबके समक्ष है। केजरीवाल सरकार को जनता की सुरक्षा, सुविधा और सुगमता से कोई सरोकार नही है।
संयुक्त आयुक्त आर.एस. यादव ने सांसद महेश गिरी को इस प्रयास हेतु धन्यवाद दिया व यह भी कहा कि उन्होंने संसद में भी दिल्ली में पुलिस बल की कमी का मामला उठाया कि जो अत्यंत प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में सर्वश्री विपिन बिहारी, उपमहापौर, अनिल गुप्ता, मयूर विहार ज़िला प्रभारी, विजेंदर धामा, पंकज वधावन, भाजपा आर.डब्लू.ए. सेल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, रामचरण गुजराती, पूर्व जिला अध्यक्ष, गोविंद अग्रवाल, किरण वैध निगम पार्षद, सुशील उपाध्याय, देवेंद्र कुमार, डॉ कश्यप, पूर्व निगम पार्षद,सुनील चौधरी, जीतू चौधरी, शेर सिंह आदि तथा सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी, रमेश नाम्बियार, सुभाष चंद, टेकराम धामा, विपिन चंद्र निगाह व अन्य आर.डब्लू.ए. पदाधिकारी व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
Second Phase of CCTV installation starts from MPLADs fund of Maheish Girri Mayur Vihar area
It is my responsibility to ensure safety and security of my Constiutents – Maheish Girri
Kejriwal’s Government is totally irresponsible towards their duties of providing safety & security to people of Delhi – Maheish Girri
New Delhi 24 December 2017: The BJP National Secretary and East Delhi MP Maheish Girri laid down foundation stone of Second Phase of installation of CCTV cameras from his MPLAD fund in Mayur Vihar Phase 1 area. The foundation laying program was presided over by local Corporator Saroj Singh. Sandeep Dhama & Virender Sachdeva did anchoring of the event. Joint Commissioner R.S. Yadav, Deputy commissioner of Police Ombvir Singh attended the program as special guests.
MP Maheish Girri expressed his happiness towards commencement of the CCTV installation; during the event while addressing the guests he said that East Delhi is very densely populated & Overpopulation is also leading to increase in crime rate. Security of my constituency is my major concern & therefore very recently CCTV cameras of High Definition were installed Delhi-UP border costing Rs 1.57 Crore from my local area development fund.
Girri said that to tighten the security, work for installation of CCTVs costing about Rs. 2.5 Crore is being started in Mayur Vihar area. These Close Circuit covering area of 16 Sq Kilometer will be completed in two months and will be dedicated to the public safety. It is my duty to ensure safe & secure surrouding to my constituents. I will always be in the service of the people under the dedicated leadership of the Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi.
MP spoke about negative policies of Delhi Govt. He added that everyone is aware of Delhi CM Kejriwal’s promise that he made in his election campaign to install CCTV cameras in whole Delhi. But difference in his false promises & no actual action is in front of us.
Joint Commissioner R.S. Yadav thanked MP Maheish Giri for his efforts; he further appreciated that Girri raised the issue of increasing strength of Delhi Police in Parliament.
S/sh. Vipin Bihari, Deputy Mayor, Anil Gupta, BJP Mayur Vihar Dist. Incharge, Vijender Dhama, Mahamantri MV Dist., Pankaj Wadhawan, Delhi Pradesh BJP RWA Cell President, Ram Charan Gujrati, Govind Agrawal, Kiran Vaidh, Sushil Upadhyay, Devender Kumar, Dr. Kashyap, Sunil Choudhary, Jeetu Choudhary, Sher Singh, Ramesh aNambiyar, Subhash Chand, Tekram Dhama, Vipin Chand and hundreds of BJP Karyakartas, RWA officials & Local Residents were also present during the event.