अनिल अत्तरी दिल्ली
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आया गुस्सा और विरोध करने वाली आंगनवाडी वर्कर्स को दी चेतावनी कहा की भ्रष्टाचार करने वालो को बख्सुंगा नही और इमानदार को तंग नही करूंगा .. जब आंगनवाडी विभाग में भ्रष्टाचार की जांच शुरू हुई तो कुछ वर्कर्स को यूनियन ने भडकाकर आगे कर दिया हम जहां भी अजय विरोध करें .. अब ये सहन नही होगा .. प्रोटेस्टो से पनपी पार्टी को प्रोटेस्ट करने वालो पर यहा गुस्सा आया और कहा प्रोटेस्ट न करके अपना अपना काम करें .. ये नसीहत किसी और की नही बल्कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की आंगनवाडी वर्कर्स को आज दी है .. आज मनीष सिसोदिया नरेला विधानसभा में तीन गाँवों में उद्घाटन करने पहुंचे और इसी दौरान कुछ आंगनवाडी वर्कर्स ने विरोध करने की कोशिश की .. मनीष सिसोदिया जब जाने लगे तो इन आंगनवाडी वर्कर्स ने नारेबाजी तक की ..मनीष सिसोदिया ने इन सख्त चेतावनी दी की वे काम पर ध्यान दें भ्रष्ट को बख्शा नही जाएगा और ईमानदार को तंग नही करेंगे .. इसपर आंगनवाडी वर्कर्स ने सरकार की तानाशाही कहा और अलीपुर में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यक्रम में विरोध जताने आई आंगनवाडी वर्कर्स ने कहां की उपमुख्यमंत्री सिर्फ अपनी बात माइक से सूना गये हमारी बात तक नही सुनी .. कुल मिलाकर आंगनवाडी वर्कर्स और दिल्ली सरकार में तकरार बढती नजर आ रही है .. साथ ही दिल्ली में जगह जगह आंगनवाडी केन्द्रों की शिकायत लोग लगातार कर रहे थे इसके भ्रष्टाचार पर सरकार के सख्त कदम भी कही न कही जायज भी नजर आ रहे है ..
कई दिनों से विरोध करने वाला गुट और दूसरा एक सरकार को स्पॉट करके काम करवाने वाला गुट दो गुटों में आंगनवाडी वर्कर्स बंटी है और आंदोलनकारी महिलाये लगातार हर मोर्चे पर सरकार का विरोध कर अपनी समस्याओ से अवगत कराना चाहती है उसी के मद्देजर आज की घटना हुई जो आंगनवाडी से जुडी महिलाओं का गुस्सा कहा जा सकता है.
अनिल अत्तरी दिल्ली ..