मार्केट सीलिंग: छोटे व्यापारियों को ख़त्म कर उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है बीजेपी- आम आदमी पार्टी
बड़े उद्योगपतियों के शॉपिंग मॉल खुलवाने के लिए छोटे व्यापारियों और बाजारों को सील करवा रही है बीजेपी: सौरभ भारद्वाज
प्रैस कॉंफ्रेस में बोलते हुए पार्टी के दिल्ली प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘जिस तरह से बीजेपी शासित एमसीडी द्वारा डिफेंस कॉलोनी में 51 दुकानों को सील किया गया और दिल्ली के दूसरे बाजारों में सीलिंग चलाई जा रही है वो सीधे तौर पर इस बात की तरफ़ इशारा है कि केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी अपनी ही पार्टी की शासित एमसीडी के माध्यम से छोटे व्यापारियों को ख़त्म कर बड़े उद्योगपतियों के शॉपिंग सेंटर खुलवाना चाहती है।
पहले नोटबंदी करके व्यापारियों का धंधा चौपट किया फिर जीएसटी से तो छोटे व्यापारियों की कमर ही तोड़ दी और अब दिल्ली के छोटे व्यापारियों की दुकानों को सील कराके भारतीय जनता पार्टी हमारे बाज़ारों को ख़त्म करना चाहती है ताकि बड़े उद्योगपतियों को बढ़ावा दिया जा सके और उनके शॉपिंग मॉल खुलवाए जा सकें ताकि उद्योगपतियों का धंधा चमकाया जा सके।
अभी तो सिर्फ़ डिफेंस कॉलोनी में उन्होंने ऐसा किया है लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि जल्द ही साउथ एक्स, ग्रीन पार्क समेत पूर्वी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली के बड़े बाजारों को इसी तरह से सील करने की योजना भाजपा शासित एमसीडी की तरफ़ से बनाई जा रही है।
मास्टर प्लान 2021 के तहत जिन बाज़ारों को लॉकल शॉपिंग सेंटर की मान्यता दी जा चुकी है वहां की दुकानों को भी सील किया जा रहा है, करोड़ों रुपए में कन्वर्जन शुल्क ज़बरदस्ती वसूला जा रहा है, इसके पीछे बीजेपी के नेता कुछ व्यापारियों को बहला-फुसलाकर उनकी दुकान बचाने की एवज में उनसे लाखों रुपए एठ रहे हैं, जिन्होंने सरकार को शुल्क भी जमा करा दिया है उनकी दुकानें भी सील की जा रही हैं, व्यापारियों के बीच एक डर का माहौल बनाकर उनकी मजबूरी का फ़ायदा उठाकर उन्हें लूटने का धंधा बीजेपी के नेता पर्दे के पीछे चला रहे हैं
जबकि हक़ीकत यह है कि इसका समाधान बेहद ही आसाना तरीके से निकाला जा सकता है, अगर एमसीडी में बैठी भाजपा इन सारे व्यापारियों के कन्वर्जन शुल्क आज माफ़ कर दे तो यह सारा मामला एक घंटे में सुलझ सकता है लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं, बीजेपी की मंशा यहां छोटे व्यापारियों के ख़िलाफ़ है।