AA NEWS
DELHI
REPORT – KULDEEP KUMAR
11 जुलाई को जनसंख्या नियंत्रण दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन शनिवार होने की वजह से आज शुक्रवार को ही जगह जगह पर डीएम कार्यालयों पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन से जुड़े लोग जनसंख्या नियंत्रण की कानून की मांग करने वाला ज्ञापन सौंप रहे हैं ।
अलीपुर स्थित उत्तरी दिल्ली के डीएम कार्यालय में हरपाल राणा व वीरेंद्र चौधरी समेत दूसरे कई लोगों ने जाकर ज्ञापन सौंपा। इन लोगों की मांग है कि बेरोजगारी क्राइम भूखमरी संसाधनों की कमी आदि की मुख्य जड़ जनसंख्या का ज्यादा बढ़ना है। जरूरत है वक्त रहते कानून बनाकर जनसंख्या को नियंत्रित किया जाए और टू चाइल्ड पॉलिसी बनाई जाए।
फिलहाल इस पॉलिसी पर देश के प्रधानमंत्री का भी ध्यान है और वे भी जनसंख्या नियंत्रण के कानून का संकेत दे चुके हैं ।
अब देखने वाली बात होगी कि कब यह कानून के रूप में हमारे सामने आता है । इन लोगों की मांग है कि टू चाइल्ड पॉलिसी बने और उस पर सख्ती से अमल करवाया जाए वरना आने वाले कुछ वर्षों के बाद धरती पर पीने के पानी तक की समस्या खड़ी हो जाएगी। अब लोगों को इंतजार है जल्दी यह कानून आए।