AA NEWS
DELHI
REPORT – TEAM AA NEWS
किंग्सवे कैंप स्थित स्टेट राजन बाबू टीबी हॉस्पिटल में नर्सेज वह ग्रुप डी के कर्मचारियों का प्रदर्शन
किंग्सवे कैंप डेट राजन बाबू टीबी अस्पताल में पिछले 3 दिन से यह प्रदर्शन जारी है।

Rajan babu TB hospital kingsway camp
यह अस्पताल उत्तरी दिल्ली नगर निगम का है। यहां पर इन नर्सेज और ग्रुप डी के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कई महीनों से सैलरी की दिक्कत है। दूसरा उनकी सुविधाओं का भी काफी अभाव है । इन सब को लेकर ये नाराज हैं और इन्होंने कुछ घण्टे की हड़ताल कर रखी है ।
हर रोज करीब 3 घंटे की हड़ताल कर नारेबाजी करते हैं उसके बाद ताकि मरीजों को दिक्कत ना हो इसलिए फिर काम पर लौट जाते हैं ।
लगातार हर रोज यह धरना प्रदर्शन जारी है । अभी तक इन्हें नगर निगम की तरफ से जल्द सैलरी का कोई आश्वासन नहीं मिला है। इसी कारण यहां पर यह प्रदर्शन जारी है और इन 3 घंटे के दौरान यदि किसी मरीज को दिक्कत होती है तो उसके लिए परेशानी जरूर है।
अब देखने वाली बात होगी कि नगर निगम कब इन कर्मचारियों की सुध लेता है