AA NEWS
DELHI
REPORT – Naseem Ahmed
जहांगीरपुरी के टिकटोक स्टार रितिक ने कहा टिकटोक बंद होने पर परेशानी जरूर हुई, सरकार जल्दी ही कोई ऐसा ऐप अच्छी स्पीड में लॉन्च करें
भारत सरकार ने 59 एप्प बैन कर दिए हैं और टिकटोक ऐप के माध्यम से कुछ लोगों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और स्टार भी बन गए लेकिन जैसे ही एप्प बैन हुए उसके बाद से कुछ टिकटोक स्टार काफी परेशान है।

Tik tok star ritik
जहांगीरपुरी के रहने वाले टिकटोक स्टार रितिक का कहना है कि हम अपना अच्छा कैरियर इसमें तलाश रहे थे और देश के लिए हम अपने कैरियर को न्योछावर कर सकते हैं।
हमें टिक टोक बंद होने का कोई गम नहीं बस जरूरत है सरकार अपने देश का कोई ऐसा ऐप जल्दी लॉन्च करें और उसकी स्पीड भी कई गुना अच्छी हो।
फास्ट स्पीड का होना जरूरी है ताकि अपलोडिंग होने में समय न लगे यदि ऐसा हुआ तो जो बेनिफिट चाइनीज कंपनी को हो रहा था वह बेनिफिट हमारी भारत की कंपनी को होगा और हमारे देश के लिए आर्थिक रूप से काफी अच्छा होगा।