AA News
Sanauthh Narela
दिल्ली देहात के एक छोटे से गांव सनौठ के लड़के ने आर्चरी कंपाउंड में दिल्ली के लिए गोल्ड मेडल जीता। अंडर सेवनटीन में तीरंदाजी की इस प्रतियोगिता का आयोजन पूणे में किया गया था जिसमें सभी राज्यों से टीमों ने भाग लिया। दिल्ली के नरेला के पास सनौठ गांव के रहने वाले ऋतिक चहल ने आर्चरी कंपाउंड में गोल्ड मेडल जीता। ऋतिक चहल दिल्ली की तरफ से इस खेल प्रतियोगिता में गए थे । इसका आयोजन केंद्र सरकार द्वारा आयोजित “खेलो इंडिया खेलो” के तहत किया गया था। ऋतिक चहल एक गरीब घर से है। इनके पिताजी एक गाड़ी के मैकेनिक है और एक छोटी सी दुकान चलाते हैं, इसलिए ये खेल का पूरा सामान भी अपने बच्चे को नहीं दिला पा रहे थे। एक पुराना सेकंड हैंड धनुष खरीद कर उसी से बच्चे को अभ्यास करवाया । बता दे कि गत वर्ष ऋतिक चौथे नंबर पर रहे थे इस कारण गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए थे । इस साल पूरी लगन के साथ ऋतिक ने मेहनत की और गोल्ड मेडल जीता। आज सनोठ गांव में ऋतिक चहल का स्वागत किया गया।
गांव के लोगों ने फूल मालाएं और नोटों की मालाएं पहनाकर रितिक का स्वागत किया। साथ इस मौके पर पूरे गांव के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर रितिक से पहले उनके कोच पंकज को गांववासियों ने सम्मानित किया।
ऋतिक के पिताजी भोपाल सिंह उर्फ रमेश मैकेनिक ने सभी ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया । जरूरत है गांव की प्रतिभाओं को भी इस तरह से अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिले। जिसके लिए वह देश और समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकें । रितिक का कहना है कि ये दिल्ली की तरफ से गोल्ड मेडल जीत कर लाएं हैं अब वे चाहते हैं कि देश के लिए भी इस तरह तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीत कर लाएं।