महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी के 5 वें टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन
छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए खेल जरूरी – डा. नन्द किशोर गर्ग
AA News
नई दिल्ली
महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी के पांचवें वार्षिक टेबल टेनिस टूर्नामेंट का पहला दिन उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ | दो दिवसीय इस टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियन मंजीत दुआ और अर्जुन पुरसकार विजेता तैराक भानु सचदेव, नेशनल टेबल टेनिस कोच संदीप गुप्ता उपस्थित थे |
इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 200 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया | यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. नन्द किशोर गर्ग ने खेलों की महत्ता का उल्लेख करते हुए कहा कि छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए खेल जरूरी हैं | इस अवसर पर संबोधित करते हुए भानु सचदेवा ने कहा कि बच्चों को कालेज में आ कर खेल छोड़ना नहीं चाहिए | आज खेलों में सबसे अच्छा कैरियर है | खेलों में आगे आने के लिए छात्रों को टाइम मेनेजमेंट करना बहुत जरूरी है | मुख्य अथिति मंजीत दुआ ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में प्रतियोगियों का टूर्नामेंट में भाग लेना इस बात का संकेत है कि आने वाली पीढ़ी खेलों में रूचि ले रही है |
औपचरिक शुभारंभ के बाद सभी प्रतियोगी और सम्मनित अतिथि टेबल टेनिस कोर्ट की और रवाना हुए, जहाँ बड़ी संख्या में प्रतियोगी बेताबी से टूर्नामेंट शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे थे | कार्यक्रम का सञ्चालन महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी के प्रभारी डा. एन. के. कक्कड़ ने किया जबकि धन्य ज्ञापन डॉ. आई .एम् . कपाही ने किया |