AA News
Burari
नॉर्थ दिल्ली में बुराड़ी अथॉरिटी में फैले भ्रष्टाचार और अथॉरिटी का एक गेट बंद करने के विरोध में दुकानदार और स्थानीय निवासियों ने नारे लगाकर जताया विरोध। आम आदमी पार्टी के विधायक पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से दलाली करने का भी आरोप लगाया। दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के विधायक के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी। बुराड़ी अथॉरिटी के आसपास की सभी सड़कें सुबह 10:00 बजे से ही हो जाती है जाम। लोगों का कहना बड़ा गेट बंद करने से गाड़ियों को कई चक्कर अपने काम के लिए सड़क पर एक गेट से दूसरे गेट पर लगाने पड़ते हैं जिस वजह से लगता है जाम। इस मुद्दे पर बुराड़ी से चुनावी तैयारी कर रहे शैलेन्द्र कुमार ने भी प्रोटेस्ट में भाग लिया और आरोप लगाया कि अथॉरिटी में काफी बड़ा करप्शन है ।
यह जाम है बुराड़ी अथॉरिटी के सामने साथ ही बुराड़ी अथॉरिटी के पास की मुख्य सड़क भी जो बुराड़ी गांव व नत्थूपुरा की तरफ जाती है वह भी जाम में है। हर रोज इस तरह का जाम लग रहा है। साथ ही बुराड़ी अथॉरिटी के गेट नंबर 1 के सामने स्थानीय लोग और कुछ यहां पर काम करने वाले लोग इकट्ठे होकर दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इनका कहना है कि सामने का गेट बंद कर दिया गया जिस वजह से वाहन चालकों को जो गाड़ी पास करवानी होती है उसका टोकन दूसरी सड़क पर जा कर लेना पड़ता है तो गाड़ी का स्पीड गवर्नर दूसरी जगह पास करवाना होता है, इस कारण गाड़ियों को कई चक्कर इधर से उधर लगाने पड़ते हैं और यह जाम लग जाता है। साथ ही सामने का बड़ा गेट बंद करने से यहां रोजी-रोटी चलाने वाले बड़ी संख्या में रेहड़ी पटरी और दूसरे दुकानदार भी बेरोजगार हो गए हैं इसी के चलते यहां ये सब लोग पहुंचे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। साथ ही आरोप है कि यहां गाड़ी पासिंग के नाम पर दलालों का बोलबाला है स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा के कार्यालय में कई कार्यकर्ता काम करते हैं जिन्हें कोई सैलरी नहीं दी जाती। उन सभी को बुराड़ी अथॉरिटी में काम बाटे गए हैं और उनका कोड चलता है उस सीक्रेट कोड को जिस गाड़ी के फिटनेस फॉर्म पर लिखा जाता है तो उसकी फिटनेस तुरंत पास कर दी जाती है और उसके बदले में वह कार्यकर्ता वाहन चालकों से मोटी रकम लेते हैं। इस तरह से संजीव झा पर वर्करों के माध्यम से यहां दलाली करने का आरोप लगाया। इसी कारण गुस्साए लोगों ने नारेबाजी भी की।
कई देर तक यह विरोध प्रदर्शन चलता रहा यहां लोग दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली से पूरी तरह त्रस्त है और बड़े गेट को खोल कर यहां आम आदमी पार्टी के दलालों को हटाने की मांग भी की। यहां तक कि कुछ लोगों का तो यहां तक दावा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल तक को यहां इस अथॉरिटी से हिस्सा जाता है क्योंकि दिल्ली की यह सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी है। यहां ज्यादा संख्या में गाड़ियां हर रोज पासिंग के लिए पूरी दिल्ली से आती है।
अथॉरिटी पर भ्रष्टाचार का पहला आरोप नहीं है इससे पहले भी लगातार यह आरोप लगते रहे हैं और विधानसभा तक में बुराड़ी अथॉरिटी के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठता रहा है। फिलहाल देखने वाली बात होगी कि इन आरोपों से आम आदमी पार्टी कब पाक साफ हो पाएगी।
वीडियो
…