बवाना तीनो पार्टियों ने झोंकी ताकत
दिल्ली में बवाना विधानसभा उपचुनाव में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था इसलिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी …. बीजेपी ने रात में महापंचायत की जिसमे कई केन्द्रीय मंत्री तक शामिल थे तो सुबह आम आदमी पार्टी के नेताओ का जमावड़ा बवाना में लगा और कार बाइक रैली निकाली …. वही अज दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह पदयात्रा कर लोगो से हाथ जोडकर वोट मांग रहे थे …. बवाना में 23 अगस्त को चुनाव है और 28 अगस्त को मतगणना होगी .. तीनो पार्टियों ने इस चुनाव को अपनी नाक का सवाल बना लिया है … यहा पहले आम आदमी पार्टी के विधायक वेदप्रकाश जीते थे जो बाद में भाजपा में शामिल हो गये और ये सीट खाली हो गई .. अब यहा बीजेपी से वेदप्रकाश ही प्रत्याशी है तो आम आदमी पार्टी से रामचन्द्र दूसरी तरफ कांग्रेस से चार बार जीते सुरेन्द्र कुमार प्रत्याशी हैं …
ये बवाना विधानसभा का शाहबाद डेरी आज यहा आम आदमी पार्टी के गोपाला राय , आशुतोष , दिलीप पाण्डेय साथ ही बड़ी तादाद में आम आदमी पार्टी के विधायक भी मौजूद है .. करीब सौ गाडियों का काफिला लेकर आम आदमी पार्टी की रैली निकली है साथ में सैकड़ो मोटर साइकिल है … आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है इस लिहाज से पूरी ताकत इन्होने झोंक दी है … गोपाल राय तो चुनावों की घोषणा के वक्त से ही बवाना में डेरा डाले हैं …
ये हैं कांग्रेस के चार बार जीते हुए विधायक सुरेन्द्र कुमार … सुरेन्द्र कुमार पिछले दो चुनाव हार चुके है और इस सीट को जीतकर कांग्रेस दिल्ली में अपना खाता खोलना चाहती है इसलिए पूरी ताकत कांग्रेस ने यहाँ लगा दी है .. सुरेन्द्र कुमार आज रूटीन की तरह घर घर जाकर वोट की अपील करते रहे …
वही कल शाम बीजेपी ने बवाना में महापंचायत की –इस पंचायत में केंद्र के मंत्रियों से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी पहुंचे और भारी भीड़ भी जुटाई –इसमें प्रत्याशी की चर्चा कम केजरीवाल के विरोध के नाम पर वोट मांगे गए -बीजेपी ने अपने प्रत्याशी वेद प्रकाश को वोट देने की अपील तो की लेकिन साथ ही यह भी कहा की दिल्ली देहात की जनता का यह वोट दिल्ली सरकार खिलाफ होगा —इस सभा भी भारी भीड़ तो जुटाई ही गयी साथ ही बड़े बड़े नेता भी बड़ी संख्या में पहुंचे –इनमें केंद्र सरकार के मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह , सांसद प्रवेश वर्मा , सांसद उदित राज ,रामबिलास शर्मा शिक्षा मंत्री हरियाणा , कैप्टन अभिमन्यु वित्त मंत्री हरियाणा सहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी , विपक्ष के नेता विजेंद्र गप्ता भी पूरी सभा के दौरान मौजूद रहे —