AA NEWS
DELHI
REPORT – KULDEEP KUMAR
जहाँगीर पूरी के C ब्लॉक में युवक ने लगाई फांसी, मकान मालिक द्वारा किराए के दबाव में फांसी लगाने का आरोप।

Jahnagir puri C block, hanging
30 साल का नीलेश जूस की दुकान चलाता था लेकिन कोरोना संकट में पिछले करीब 5 महीने से रोजगार बन्द था। आर्थिक तंगी से ये परिवार पहले ही जूझ रहा था ऊपर से किराए के लिए भी दबाव था।
परिजनो ने मकान मालिक के बार बार किराया मांगने की वजह फाँसी लगाने की बताई । ये पीड़ित परिवार का आरोप है पर असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।
परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। थाना जहाँगीर पूरी की टीम मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है।
आखिर मौत के पीछे की असली वजह क्या है ये जांच के बाद ही साफ हो पायेगा।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जहांगीरपुरी थाना पुलिस जांच में जुटी है।