फेसबुक एकाउंट जुड़ेगा आधार कार्ड से
AA News
अनिल अत्री
मेरा अनुमान है 2018 में फेसबुक youtube को पछाड़ देगा । Youtube से बड़े बड़े क्रिएटर्स क्विट कर रहे हैं । बड़ी संख्या में youtube चेनल डिलीट हो रहे है youtube में रेवेन्यू इतना डाउन आ गया कि लोग खुद इससे पलायन कर करने लगे हैं । अब फेसबुक इस क्षेत्र में मोनेटाइजेशन लागू कर बड़ी क्रांति लाने जा रहा है । यदि फेसबुक आधार नम्बर से वेरिफाई मांगेगा तो जिन्हें मोनेटाइजेशन लागू करना है वे अपना आधार नम्बर भी देंगे क्योकि फेसबुक से कमाई करनी होगी तो ये भी करना होगा ।
आधार कार्ड से जुड़ सकता है आपका फेसबुक अकाउंट । आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी फेसबुक अकाउंट के लिए भविष्य में ऐसा हो सकता है। फिलहाल टेस्टिंग के तौर पर कुछ बीटा वर्जन में इस तरह की टेस्टिंग Facebook ने शुरू कर दी है देशभर में फर्जी फेसबुक अकाउंट से निजात पाने के लिए फर्जी फेसबुक अकाउंट को हटाने के लिए Facebook इस तरह का करने जा रहा है। फिलहाल टेस्टिंग के तौर पर जो बीटा वर्जन कुछ लोगों को दिया गया है उसमें अभी तक Facebook ने आधार नंबर तो नहीं मांगा है उस में नाम डालने का ऑप्शन जरुर आता है। दरअसल जल्दी ही कुछ ही दिनों में फेसबुक मोनेटाइजेशन प्रणाली लाने जा रहा है विज्ञापन मोनेटाइजेशन के कारण काफी संख्या में फेसबुक क्रिएटर बढेंगे। YouTube का क्रेज काफी कम हो सकता है। YouTuber Facebook की तरफ आ सकते हैं क्योंकि यूट्यूब के नियम प्रणाली ज्यादा सख्त होने के कारण वहां पर मोनेटाइजेशन में काफी दिखते आ रही है । रेवेन्यू बिल्कुल कम हो गया है इस कारण अब लोगों की नजर Facebook पर है । Facebook का साम्राज्य है पहले ही काफी बड़ा हो गया है जिससे YouTube को काफी नुकसान पहुंच सकता है। फर्जी अकाउंट से किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए Facebook आधार नंबर की टेस्टिंग करना चाह रहा है यदि फर्जी अकाउंट ज्यादा हुए किसी देश की प्रभुता नुकशान हुआ तो उस देश मे फेसबुक को ब्लॉक भी किया जा सकता है इस कारण Facebook पहले अपनी सावधानी बरतने में जुटा है । साथ ही जिस तरह से कई जगह YouTube को बैन कर दिया गया है यदि YouTube पर ज्यादा आपत्तिजनक चीज़ें रहती सुधार नहीं होता तो भारत में भी YouTube पर बैन कोई बड़ी खबर नहीं होती । हम इसी तरह Facebook पर कोई देश बैन लगाए इससे पहले Facebook सुरक्षा के नियम अभी से बनाने में जुट गया है । टेस्टिंग के तौर पर वह आधार से वेरीफाई कर रहा है हो सकता है भविष्य में फेसबुक क्रिएटर 2 फेसबुक से कमाई करना चाहते हैं उनके लिए आधार जरूरी कर दें ताकि फर्जी अकाउंट ना बने । इसमें गूगल एडसेंस को एड्रेस वेरीफाई कोड पोस्ट भेजने की जरुरत भी शायद नहीं रहेगी यदि अकाउंट आधार से जुड़ा होगा । फिलहाल यह टेस्टिंग वर्जन में है।