दिल्ली में फ्लाईओवर्स और एलिवेटेड रोड़ो के निर्माण से भले ही ट्रेफिक जाम से काफी निजाकत मिल गई हो पर जब आप बाहरी रिंग रोड से नत्थूपुरा – बुराड़ी की तरफ आते है तो जाम से जूझना पड़ता है. एक तो सडक संकरी है दूसरे उसपर दोनों तरफ अतिक्रमण है और अतिक्रमण से बाहर इसके आगे गाड़ियां पार्क हो जाती है. वोट बैंक के डर से कोई भी नेता इसपर कारवाई करवाने से कतराता था. PWD की सडक है और इसपर बुराड़ी विधायक ने जाम मुक्त करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए हो नजर नही आये. यहा बीजेपी के भी कई पार्षद रहे निगम में जिनकी सता थी पर उन्होंने भी इसे वोट बैंक समझकर नही छुआ. लेकिन अब बुराड़ी से नये पार्षद बने अनिल त्यागी ने इस जाम को हटवाना अपने सबसे पहले एजेंडे में रखा है. यहा हर रोज सडक किनारे पार्क की गई गाडियों को क्रेन उठाकर ले जाती है और भारी जुर्माने के बाद ही गाडी छुट पाती है. लोगो ने सडक किनारे बड़ी संख्या में फैलेट्स बना दिए बड़े बड़े कार्यालय बना दिए , वाटिकाए , मैरीज पैलेस तक बना डाले पर पार्किंग के लिए जगह नही छोड़ी इनकी सैकड़ो गाडियों सडक पर ही पार्क होती है. अब इन अवैध पार्क गाडियों पर नकेल कसनी शुरू हो गई जाम से भी काफी निजाक्त मिली है. लेकिन बुराड़ी के चारो दिशा में बाईपास रोड बनने जरूरी है क्योकि बुराड़ी की इस सडक पर करीब सौ से ज्यादा कालोनियां बस गई जनसंख्या काफी बढ़ी पर कोई दूसरी सडक नही बन पाई है. जगह जगह बिजली के खम्बे और ट्रांसफार्मर लगे है वे भी नही हट पाए है. लेकिन अतिक्रमण को हटवाकर जो राहत नगर निगम दे रहा है उससे कुछ लोग जरुर नाराज है जिनके अतिक्रमण टूट रहे है पर इस सडक से गुजरने वाले लाखो लोग निगम पार्षद और सिविल लाइन जोन के चेयरमैन अनिल त्यागी का शुक्रिया कर रहे है. दूसरी पार्टियों के वर्कर और समर्थक भी पार्षद अनिल त्यागी के इस कदम और हौसले की तारीफ़ कर रहे है. ऐसे में जरूरत है दूसरे राजनैतिक लोग भी इस मुहीम में हिम्मर दिखाकर इस मुहीम का समर्थन करें जिससे लोग जाम में न फंसे. बुराड़ी विधानसभा में रिंग रोड के इस तरफ न कोई सरकारी अस्पताल है न फायर स्टेशन किसी भी दुर्घटना में दमकल की गाडी और एम्बुलेंस इस जाम में फंस जाती है और उस दौरान इनके लेट होने से जान का भी कितना नुकशान होता है सभी जानते है. यहा पुश्ता रोड चौड़ा बनना एक स्थाई समाधान हो सकता है और बुराड़ी अथॉरिटी के पश्चिम दिशा में नाले और अथॉरिटी की दिवार के बीच कुछ फूट जगह खाली है वहा से भी सडक बनकर रिंग रोड की सर्विस लाइन से जुड़ जाए और बुराड़ी अथॉरिटी में जाने वाली गाडिया एक तरफ से आये और निकास दूसरी तरफ से हो तो यहा जाम में कुछ कमी आ सकती है. साथ ही बुराड़ी में मुकुंदपुर से लेकर हरित विहार से होते हुए कौशिक इन्क्लेव और नत्थूपुरा तक एक गंदा नाला है जिसकी पटरी और किनारे से ये सडक डेवलेप की जाये तो यहा सौ फूटे मैन रोड पर लोड कम होगा. ये इस तरह के स्थाई इंतजाम हो सकते है जिनपर काम जरूरी है वरना आने वाले वक्त में यहा जिस लिहाज से जनसंख्या बढ़ रही है काफी बड़ी दिक्कत हो सकती है. इसी तरह इस विधानसभा में जरूरत है इब्राहिमपुर पुश्ते से नेशनल-हाइवे नगली पूना तक रोड को भी चौड़ा किया जाए तो काफी ट्रेफिक उस रास्ते से डायवर्ट हो सकता है. यदि इन स्थाई समाधान पर काम कोई जनप्रतिनिधि काम शुरू करता है तो उसे इस विधानसभा में भविष्य में जरुर याद किया जाएगा. डबल ए न्यूज़ अब आपको दिखाता है बुराड़ी रोड पर फिलहाल जाम मुक्ति के लिए किये जा रहे प्रयास. साथ ही आपने यूट्यूब पर अभी तक डबल ए न्यूज़ को सब्सक्राइब नही किया है तो जरुर सब्सक्राइब जरुर करें. बुराड़ी मेन रोड से अतिक्रमण को हटाने के लिए एम सी डी द्वारा जम कर बुल्डोजर चलाया गया. दरसल बुराड़ी मेन रोड वैसे तो सौ फूट का है पर दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से यह 60 से 70 फुट ही बचा है. जिसके कारण हर रोज भीषण जाम लगता है . इसपर कार्यवाही करते हुए सडक के दोनों तरफ दुकानों के अगले हिस्से जो अतिक्रमण करके स्लोप आदि बनाये थे उनको तौड़ दिया गया … बुराड़ी में इस तरह की कार्यवाही पहली बार की गयी … पूरे दिन बुराड़ी मेन रोड पर JCB मशीनों का आतंक मंडराता रहा … इस बीच जिन लोगों की दुकाने टूटी उनमे रोष भी देखने को मिला लोगों का आरोप है की बिना किसी नोटिस दिए इतनी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है इससे दुकानदारों का भारी नुक्सान हो रहा है. इस अभियान के तहत ऐसे अतिक्रमणकारी दुकानदारों के खिलाफ पहली बार बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई और फुटपाथों और सड़क पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. यह अभियान सुबह 10 बजे से बुराडी बाइपास से शुरू किया गया व शाम 5 बजे तक दो बुलडोजरों की मदद से बाबा कॉलोनी तक सड़क को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया.. खास बात यह रही इस अभियान की अगुवाई खुद उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सिविल लाइंस जोन के सहायक उपायुक्त आई. ए. एस अधिकारी सन्तोष कुमार राय कर रहे थे जिन्हें बुल्डोजर मैन के नाम से जाना जाता है बुराडी में उनके इस अभियान से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ हड़कम्प देखा जा रहा है… इस दौरान सड़क पर खड़ी कारों को भी जब्त किया गया …
Video
Video
बुराड़ी की सड़कों को जाम मुक्त बनाने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ ये बुल्डोजर आने वाले कुछ दिनों तक यूँही चलेंगे .. लेकिन देखने वाली बात होगी की इस पहल से बुराड़ी के लोगों को जाम की भीषण समस्या से कितनी निजात मिल पाती है. जरूरत है जाम से जूझने वाले लोग इस निगम पार्षद की मुहीम में इनका समर्थन करें और हौसला बढाये. आप खुद डबल ए न्यूज़ के विडियो में सुनिए अनिल त्यागी ने क्या बताया. साथ ही बुराड़ी में सडक जाम निवारण में सहयोग करते हुए इस विडियो को शेयर और लाइक जरुर करें
Youtube पर AA News को Subscribe जरुर करें और हमारी वेबसाईट www.aanews.in पर भी विजिट जरुर करें
अनिल अत्री न्यूज़ ( AA News )