विधायक बादली व DDC चेयरमैन अजेश यादव ने क्षेत्र के लोगो से मुलाकात का सिलसिला प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक अपने निवास पर प्रारंभ किया
11:30 पर विधायक अजेश यादव बादली गाँव के जाटव मोहल्ले में पहुँचे वहाँ बाबा साहब की 61वी पुण्यतिथि पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी और हरिजन समाज के 2 बच्चे केरल से बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर आये उनको समानित करते हुए विधायक अजेश यादव ने दोनो प्रतिभाओं को 5100–5100 का इनाम अपनी तरफ से भी दिया।
बादली गाँव के इस कार्यकम में दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी शरीक हुए व बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाबा के चरणों मे पुष्प अर्पित किये
विधायक अजेश यादव और दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र कुमार गौतम 2:30 पर जाटव समाज के छतीस गाँव के प्रधान अजयपाल चौधरी के निवास पर फलाहार किया। 3:00 बजे विधायक अजेश यादव, दिल्ली सरकार के मंत्री राजिंदर पाल गौतम के साथ आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता ईश्वर के निवास पर पहुँचे जहाँ पर समाज के लोगो के साथ अल्पहार लिया व लोगो की समस्याओं को सुना
बादली गाँव मे जाटव समाज की चौपाल 10 साल से नही बन पा रही थी उसका निर्माण कार्य विधायक अजेश यादव ने पिछले साल आरम्भ करवाया जिसका निरीक्षण विधायक अजेश यादव ने दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल् गौतम के साथ किया। जिसके लिये क्षेत्र के लोगो ने मंत्री और विधायक अजेश यादव का आभार व्यक्त किया
4:30 पर विधायक अजेश यादव दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम के साथ बादली गांव बाल्मीकि समाज के मंदिर पहुँचे जहाँ समाज के लोगो के साथ मीटिंग की और लोगो ने मांग पर जल्द ही उनको भी एक भव्य सामुदायिक भवन देने का वायदा विधायक अजेश यादव और मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने किया
साय 5 बजे विधायक अजेश यादव , मंत्री के साथ बादली गांव के शिवालय मंदिर पहुँचे जहाँ रस्म पगड़ी में भाग लिया
5:30 बजे विधायक अजेश यादव खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में गये जहाँ विजेता टीम को विधायक अजेश यादव द्वारा समानित किया गया
साय 6:30 से विधायक अजेश यादव का क्षेत्र में हो रहे विवाह कार्यक्रमों में सम्मिलत होने का कार्यक्रम आरंभ हुआ जो रात 11बजे तक चला इस दौर में विधायक अजेश यादव ने 5 शादी समारोह में शामिल हुए और अपना आशीर्वाद दिया