
Wajirabad_DTC_Bus_Accident
AA News
#Wajirabad Delhi
दिल्ली में सुबह सुबह वज़ीराबाद फ्लाईओवर के पास हुई डीटीसी बस और डम्फर की जोरदार टक्कर ।
टक्कर इतनी जोरदार थी की डीटीसी बस पलट गई । बस में करीब 50 यात्री सवार थे । इस भयानक हादसे में 7 लोगों को चोट आई है । एक कि हालत गंभीर है जिसका isbt स्तिथ ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है । जिसे पीसीआर वैन में तुरंत ही इलाज़ के लिए ले जाया गया । बाकी और घायलों को कैट्स एम्बुलेंस द्वारा अरुणा आसिफ अली होस्पिटल ले जाया गया । जहां पर उनका इलाज किया जा रहा ।

Wajirabad_DTC_Bus_Accident
डीटीसी की बस भलस्वा डेरी से नेहरू प्लेस के रोड पर चलती है । जिसमें करीब 50 यात्री सवार थे । जब बस सुबह करीब सवा छह बजे वजीराबाद फ्लाईओवर के नीचे रिंग रोड पर पहुंची.
वीडियो
वीडियो
तभी भजनपुरा की तरफ से यमुना पर बने वजीराबाद पुल को क्रोस करते हुए वज़ीराबाद फ्लाईओवर के नीचे तेज रफ्तार डंपर ने डीटीसी बस को टक्कर मार दी । टक्कर लगने के बाद बस पलट गई । जिसमें करीब 50 यात्री सवार थे.

Wajirabad_DTC_Bus_Accident
7 लोगों को चोट आई है एक की हालत गंभीर बताई गई है । जिसका इलाज आईएसबीटी स्थित ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है हादसे के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया । तिमारपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को सीधा करवाया और डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है ।