AA NEWS
NEW DELHI
दिल्ली में हुई तौबा मेरी तौबा गाने की लॉन्चिंग तोबा मेरी तोबा गाने की लॉन्चिंग जिसमें मुख्य भूमिका में आपको नजर आएंगी ज़ी टीवी के शो दिल्ली डार्लिंग की एक्ट्रेस मान्या पाठक।
मान्या ने हमे बताया कि इस गाने की शूटिंग रोहतांग जैसे सर्द इलाकों में हुई है और इस गाने को लेकर मैं काफी उत्साहित भी हूं क्योंकि यह गाना मेरे दिल से जुड़ा हुआ है
इस गाने की कहानी मैं कुछ ऐसा आपको देखने को मिलेगा के दो प्रेमियों में एक छोटी सी अनबन के चलते कैसे दूरियां हो जाती हैं और फिर बाद में वह कैसे मिलते हैं तोबा मेरी तोबा हिंदी सॉन्ग बॉलीवुड के दिलों पर करेगा राज।
मान्या पाठक ने हमें यह भी बताया कि मेरी सबसे फेवरेट एक्टर जो है वह दीपिका पादुकोण है अगर मेरी जर्नी सही रही तो मैं आने वाले दिनों में शायद दीपिका के साथ काम कर पाऊं, यहां इस गाने को पत्रकार और मीडिया के सामने पहले इस गाने का एक छोटा सा ट्रेलर लॉन्च किया गया फिर उसके बाद केक काटकर इस पूरे गाने को लांच किया इस गाने की लॉन्चिंग में इसके लेखक और गायक दीप ओशान और इस गाने के डायरेक्टर प्रवीण बिश्नोई भी मौजूद रहे।