AA NEWS
NEW DELHI
दिल्ली में हुई तौबा मेरी तौबा गाने की लॉन्चिंग तोबा मेरी तोबा गाने की लॉन्चिंग जिसमें मुख्य भूमिका में आपको नजर आएंगी ज़ी टीवी के शो दिल्ली डार्लिंग की एक्ट्रेस मान्या पाठक।

Manya pathak & Deep Ohsaan
मान्या ने हमे बताया कि इस गाने की शूटिंग रोहतांग जैसे सर्द इलाकों में हुई है और इस गाने को लेकर मैं काफी उत्साहित भी हूं क्योंकि यह गाना मेरे दिल से जुड़ा हुआ है

Manya pathak – model & actress
इस गाने की कहानी मैं कुछ ऐसा आपको देखने को मिलेगा के दो प्रेमियों में एक छोटी सी अनबन के चलते कैसे दूरियां हो जाती हैं और फिर बाद में वह कैसे मिलते हैं तोबा मेरी तोबा हिंदी सॉन्ग बॉलीवुड के दिलों पर करेगा राज।
मान्या पाठक ने हमें यह भी बताया कि मेरी सबसे फेवरेट एक्टर जो है वह दीपिका पादुकोण है अगर मेरी जर्नी सही रही तो मैं आने वाले दिनों में शायद दीपिका के साथ काम कर पाऊं, यहां इस गाने को पत्रकार और मीडिया के सामने पहले इस गाने का एक छोटा सा ट्रेलर लॉन्च किया गया फिर उसके बाद केक काटकर इस पूरे गाने को लांच किया इस गाने की लॉन्चिंग में इसके लेखक और गायक दीप ओशान और इस गाने के डायरेक्टर प्रवीण बिश्नोई भी मौजूद रहे।