AA NEWS
REPORTE – kuldeep kumar
NEW DELHI
राजधानी दिल्ली में सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवार और चुनावी घोषणा पत्र जारी करने में लगी हुई है । राष्ट्र निर्माण पार्टी ने भी अपने कुछ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जिसमें दानवीर विद्यालंकार जी ( लक्ष्मी नगर विधानसभा), राधाकांत शास्त्री (बुराड़ी विधानसभा), श्रीमती बिमला जी ( बवाना विधानसभा), श्री अरुण कुमार जी (तुगलकाबाद विधानसभा) आदि के नाम शामिल है ।

Dr. Anand kumar
आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतर्गत राष्ट्र निर्माण पार्टी ने भी अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी किया और इस संकल्प पत्र में मुख्य रूप से 11 बिंदुओं को रखा । राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ आनंद कुमार ने बताया कि हमने अपने संकल्प पत्र में कुछ मुद्दों को मुख्य रूप से रखा है जो इस प्रकार हैं :-
1. इसमें जीएसटी तलवार नोटबंदी और सीलिंग ।
2. दिल्ली की आबादी को व्यवस्थित एवं नियंत्रित रखना ।
3. मार्को में चल रहे अवैध अतिक्रमण को हटाना ।
4. रोजगार, शिक्षा, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को दिल्लीवासियों के लिए मुहैया कराना ।
5. डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनती है तो दिल्ली की सड़कों का नामकरण देश के महापुरुषों और शहीदों के नाम किया जाएगा ।
6. अपराध मुक्त समाज की संरचना करेंगे।
7. छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।
8. “रोजगार बचाओ एवं रोजगार बढ़ाओ” पर हमारी सरकार काम करेगी ।
9. घरेलू उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा और खाने-पीने की चीजों में हो रही मिलावट खोरी पर भी विशेष अभियान चला जाएगा । यही सब हमारे संकल्प पत्र में मुख्य रूप दिल्लीवासियों के लिए घोषणा है ।