AA NEWS
DELHI
REPORT – ANIL KUMAR ATTRI
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान में शुखपुरा ज़िले में फारूकाबाद के नज़दीक एक रेलगाड़ी से बस की टक्क्र हो जाने से 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत होने पर अत्यंत दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपील करते हुए कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाये कि कहीं यह हादसा किसी साजिश का नतीजा तो नहीं है।
यहां जारी किए एक बयान में स. सिरसा ने कहा कि यह श्रद्धालु गुरुद्वारा सच्चा सौदा में माथा टेक कर वापिस लौट रहे थे जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व पूरे सिख भाईचारे की तरफ से इस हादसे में मारे गये श्रद्धालुओं के परिवारो से हमदर्दी प्रकट करते हुए वाहेगुरू के आगे अरदास करते हैं कि वह इन बिछड़ी आत्माओं को अपने चरणों में निवास दे और परिवारों को दुख की इस घड़ी का सामना करने के लिए हौंसला व बल दे।
स. सिरसा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को यह अपील कर कहा कि इस हादसे की जांच करवाई जाये तांकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं घटना के पीछे कोई साजिश तो नहीं है।