
Shahbad Dairy Road
AA News
#Shahbad_Dairy
दिल्ली में फिर चली गोली। उत्तरी बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना एरिया में मेन सड़क पर फाइनेंसर को मारी गोली। फाइनेंसर की मौत। हमलावरों का अभी तक सुराग नहीं । दिल्ली पुलिस जांच में जुटी।
दिल्ली में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा बल्कि लगातार बढ़ रहा है। 28 साल का मोहित डबास उर्फ बिट्टू उत्तरी बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुर डबास गांव का रहने वाला था और किसी काम के लिए रोहिणी सेक्टर 16 आ रहा था। रोहिणी सेक्टर 16 के पास मेन रोड पर ही डीटीयू कॉलेज के नजदीक अज्ञात हमलावरों ने मोहित डबास को गोलियां मार दी। मोहित डबास की मौत हो गयी और मोहित डबास के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल रोहिणी में भेजा गया है।
Mohit Dabas @ Bittu Sultanpur Dabas [/caption
Video
Video
मामले में किसी भी तरह की लूटपाट नहीं हुई है। आशंका है कि किसी आपसी रंजिश के चलते ही वारदात को अंजाम दिया हो सकता है। फिलहाल शाहबाद डेरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है फिलहाल देखने वाली बात होगी कि दिल्ली पुलिस इस केस की गुत्थी सुलझा पाती है।