AA News
Nathupura Burari
अनिल अत्री
जूनियर NBA में भाग लेने आज USA जा रही है भारत की टीम
मानव भावना पब्लिक स्कूल नत्थूपुरा के हैं दोनो छात्र।
USA में 7 अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित हो रही NBA फाउंडेशन जूनियर एनडीए प्रतियोगिता की बास्केटबॉल में विश्व की कई देशों की 32 टीमें भाग लेंगी। इसमें भारत की अंडर फोर्टीन टीम का जो सिलेक्शन किया गया है उसमें दिल्ली के देहात एरिया के मानव भावना पब्लिक स्कूल नत्थूपुरा के बीच 2 बच्चे शामिल है।

Manav Bhawana Public School Nathupura Delhi 110084
गरीब घर से और देहात की एरिया में ये बच्चे बुराड़ी एरिया के नत्थूपुरा गांव के स्कूल के स्टूडेंट है। दोनों बच्चों ने पहले भी नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीते हैं। अब इनका सिलेक्शन जूनियर NBA के लिए किया गया है जिसमें यह भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत की अंडरफोर्टिन टीम में 10 खिलाड़ियों की टीम है जिसमें 2 खिलाड़ी अकेले नत्थूपुरा के मानव भावना पब्लिक स्कूल के हैं।

Manav Bhawana Public School Nathupura Delhi 110084

Manav Bhawana Public School Nathupura Delhi 110084
इस प्रतियोगिता के लिए आज यह टीम दिल्ली से USA के लिए रवाना होगी तो आज स्कूल में जश्न मना कर शुभकामनाओं के साथ इन बच्चों को जूनियर MBA खेलने के लिए विदा किया गया। अब इनके बास्केटबॉल के कोच और सभी टीचर्स के साथ-साथ बच्चों को भी पूरा भरोसा है कि यह गोल्ड मेडल जीत कर लाएंगे। भारत को गोल्ड मेडल जीतकर देंगे।

Teacher Harry and Both Player. Manav Bhawana Public School Nathupura Delhi 110084
रिलाइंस फाउंडेशन जूनियर NBA अंडर फोर्टिन में इस स्कूल के खिलाड़ी अभिषेक सिंह और निखिल कुमार हैं । इनमें अभिषेक सिंह बवाना से चलकर नत्थूपुरा देहात के इस स्कूल में आते हैं तो इन्हें हर रोज बस में 25 किलोमीटर करीब आना होता है और जाना भी 25 किलोमीटर का है इसी तरह से घर से आना जाना होता है जो 50 किलोमीटर की यात्रा कार यह हर रोज अपनी बास्केटबॉल की तैयारी करते हैं साथ में पढ़ाई भी करते हैं।
दूसरे निखिल कुमार है निखिल के पिताजी बुराड़ी के एक सरकारी स्कूल में टीचर है जो आंखो से दिव्यांग है लेकिन बच्चे में कुछ करने का जुनून है तो बच्चा पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अव्वल रहता है और भारत की तरफ से आज से जाने वाली अंडर फोर्टीन निखिल का सिलेक्शन हुआ है तो दोनों खिलाड़ी भी बेहद खुश है।
Video
स्कूल सेलिब्रेशन वीडियो
फिलहाल USA में चाइना, एशिया , यूरोप , मेक्सिको, ब्राजील , अफ्रीका और USA समेत कई देशों की टीमें भाग ले रही हैं और इस टीम से आशा है कि यह भारत को अंडर फोर्टीन कि इस जूनियर एनडीए में जीत दिला कर आएंगे।