महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी के टेलेंट हंट में देश को मिलेगा
नया यूथ सिंगिंग स्टार
AA News
New Delhi
महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी के ‘यूथ सिंगिंग स्टार’ टेलेंट हंट आडिशन के दूसरे दिन भी युवा गायकों का उत्साह देखने लायक था। 4 फरवरी को इस टेलेंट हंट के फाइनल राउंड में एक नया सिंगिंग स्टार लोगों के सामने आएगा। विजेता युवा गायक को 50,000 रु पुरस्कार दिया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत भव्य उद्घाटन समारोह से हुई। यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. नंद किशोर गर्ग ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन भाषण में डा. गर्ग ने कहा कि शिक्षा के साथ संगीत साधना भी आवश्यक है।

डा. नंद किशोर गर्ग का स्वागत करते सुर आराधना के आर. एस. शर्मा
इस अवसर पर सर्वश्री सुंदरलाल,मोहन गर्ग, जगदीश मित्तल, अतुल सिंहल, प्रो. एम. के. भट ,डा. विनीता गुप्ता भी मंच पर उपस्थित थे। सैकड़ों प्रतियोगियों ने अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया। आडिशन का दौर कल भी जारी रहेगा।15 – 30 साल के प्रतियोगियों अपनी गायकी का प्रदर्शन किया। सुर आराधना के श्री आर. एस. शर्मा ने फूलों से सभी का स्वागत किया।

Maharaja Agrsen University Delhi