AA News
AA News
दिल्ली के रोहिणी जिले में प्रेम नगर थर्ड में आशु नाम के शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके कई टुकड़े कर सेफ्टी टैंक में डाल दिया और आज खुद थाने में पहुंच गया है पुलिस के पास।
आशु ने कहा कि उसने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया है पुलिस आशु को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और सेफ्टी टैंक से डेड बॉडी के टुकड़े निकालने के लिए सेफ्टी टैंक खाली करने वाले टैंकर को बुलाया गया है।

Prem Nagar 3rd Kirari

File Image Seema

File Image Seema
उसके बाद ही शव की बरामदगी होगी। मृतक महिला का नाम सीमा है जिसकी उम्र 28 साल है। सीमा के परिजनों का कहना है कि आशु ने सीमा के भाई को फोन करके भी रात में बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है उन्हें लगा कि यह वैसे धमकी दे रहा है ऐसा नहीं हुआ होगा क्योंकि उन्हें आशंका भी नहीं थी कि यह इतना बड़ा कदम आशु उठाएगा।

File Image Seema