AA NEWS
NEW DELHI
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी द्वारा “खोज हीरे मोतियों की” कार्यक्रम के तहत ऑडिशन करवाये जा रहे हैं जिसमें देशभर के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं।

Guru Govind singh college
कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन जतिंद्रपाल सिंह गोलडी ने बताया कि उम्मीद से ज्यादा बच्चे ऑडिशन देने के लिए पहुंचे जिसमें दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली से बाहर के बच्चे भी अपने माता-पिता के साथ हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। उनहोंने कहा कि बच्चों में काफी उत्साह कार्यक्रम को लेकर था। बच्चों के माता-पिता भी अपने बच्चों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बना कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
स. गोलडी ने बताया कि इस कार्यक्रम को शुरु करने के लिए कमेटी के सीनीयर रागी भाई मनोहर सिंह व उनकी पूरी टीम की मेहनत है जिन्होंने इसका पूरा खाका तैयार कर प्रबंधकों को दिया।
स. गोलडी ने कहा कि आज जरूरत है बच्चों के एक प्लेटफार्म की जिससे बचे गुरु घर, गुरु इतिहास से जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि अन्य माता-पिता भी अपने बचचों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाना चाहिए। अगले आॅडिशन की सूचना भी जल्दी दी जायेगी।