AA News
नई दिल्ली
रिपोर्ट : अनिल कुमार अत्री
मेक इन इंडिया मुहिम के तहत वाटर प्रूफ वेल्डिंग मशीन की हुई लॉन्चिंग । विदेशो में भी इस मशीन की काफी डिमांड है और एक साल से भारत में ये मशीन काफी बिक रही है । इस मौके पर पॉप सिंगर्स के साथ जमकर झूमे लोग और किया एन्जॉय। दिल्ली के दिल्ली में नैशनल हाइवे पर बने पाम ग्रीन पार्टी लॉन में हुई लॉन्चिंग । पॉप सिंगर गौरा सिंह व मानसिंह ने समां बांधा ।
दिल्ली के पाम ग्रीन रिसॉर्ट में देश की पहली वाटर प्रूफ वेल्डिंग मशीन की लॉन्चिंग हुई किसी भी साइट पर पानी के आसपास काम करते हुए या बारिश में भी काम करते हुए यदि मशीन पानी मे भीगती है तो यह पूरी तरह से एक काम करेगी। ग्रेट युवा वेल्डिंग एक्सपर्ट की तरफ से मशीन को बनाया गया है जो भारत में इस तरह की पहली मशीन है जिसकी भारत के बाहर भी विदेशों में काफी डिमांड है। यह एक मेक इन इंडिया की मुहिम का हिस्सा है। मशीन की लॉन्चिंग के दौरान पॉप सिंगरस गौरा सिंह और मानसिंह ने भी जमकर गाने गाए जिसमें देश भर से आए वेल्डिंग से जुड़े डीलर्स ने जमकर एंजॉय किया मशीनों के अलग-अलग मॉडल्स की जानकारियां ली।
Video
ऊपर इस वीडियो में कम्पनी अधिकारियों से सुनिए क्वालिटी और देखिए मॉडल्स द्वारा लॉन्चिंग
इस मौके पर साथ में लांच किए गए एक नए कटर की भी जानकारी यहां पर लोगों ने ली। खाने-पीने का इंजॉय करते हुए लोग पॉप सिंगर उसके साथ जमकर नाचे लोगों ने POP सिंगरों के साथ अपनी सेल्फी भी ली इस मौके पर महिला मॉडल्स ने मशीन की लॉन्चिंग की और मशीन के डेमो भी पेश किए गए। डेमों में आप देखिए इस मशीन को पानी से निकाला गया और सीधे बिजली से जोड़कर चलाया गया साथ ही एक लड़की मॉडल ने मशीन को लेकर पानी में पॉप सॉन्ग के साथ डांस किया और पूरी तरह से पानी में डूबी हुई मशीन को निकाल कर उसके साथ डैमों किया गया जिसकी सभी ने तारीफ की । इससे ग्रेट युवा वेल्डिंग एक्सपर्ट से जुड़े डीलर्स में काफी उत्साह था और बड़ी तादाद में सैकड़ों की संख्या में डीलर्स पूरे देश भर से आए थे। इस मौके पर कंपनी ने बताया कि उनकी यह मशीन ज्यादा बड़ी रेंज में नहीं बल्कि दूसरी जो मशीनें हैं उन्ही के लेवल में है मामूली अंतर ही इनकी कीमत में है और बताया कि ये मशीनें देशभर में किसी भी शहर में ली जा सकती है पूरे देश के हर शहर में इन मशीनों के डीलर हैं।
कुल मिलाकर दिल्ली के पाम ग्रीम रिसोर्ट में देशभर से आये कारोबारियों ने लॉचिंग का पूरा एन्जॉय किया । इस मौके पर ग्रेट युवा के कटिंग व्हील्स के कई मॉडलस युवा ग्रीन को भी लॉन्च किया गया जो हाई परफोर्मेंस डीस्क फॉर स्टेन्स स्टील की है जिसके अलग अलग मॉडल्स और पैकिंग है
अधिक जानकारी के लिए आप Taneja Great Industries LLP की वेबसाइट www.greatarcweld.com पर विजिट करके मशीन बुक कर सकते है और जानकारी ले सकते हैं ।
दिल्ली और इसके आसपास की छोटी-छोटी खबरों की जानकारी के लिए आप इस पोर्टल पर विजिट जरूर करें साथ ही अभी तक आपने यदि YouTube पर इस डबल ए न्यूज़ ( AA News ) को सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब जरूर करें। Subscribe के साथ में जो रेड कलर का सब्सक्राइब लिखा हुआ बटन होगा उसके पास बैल ( घंटी ) का आइकॉन भी बना होगा उसे भी जरूर दबाए ताकि नया वीडियो अपलोड होते ही उसकी जानकारी आपको मिलती रहे सब्सक्राइब बिल्कुल फ्री होता है।
AA News पर विज्ञापन और खबरों के लिए सम्पर्क करें 9211514000
धन्यवाद।