आजादपुर फल मंडी में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। APMC पर लगाए भ्रष्टाचार के बड़े आरोप। एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर फल मंडी में शैड नंबर सोलह पिछले कई दशकों से अमरूद के व्यापारियों को दिया गया है और अब उस शैड में अमरूद के व्यापारियों को हटाकर सीजनल फल और इन दिनों में खासकर आम के व्यापारियों को जगह दी जा रही है जिस कारण प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं।
https://youtu.be/Wpfbous95J8?si=lNQgJZdxf03ZL3Qm
यहां पिछले करीब 25 सालों से व्यापार कर रहे अमरूद के व्यापारियों का कहना है कि वे मार्केट फीस दे रहे हैं उनके पास लाइसेंस है, बावजूद उसके उन्हें हटाकर दूसरों को लाया जा रहा है इसमें भ्रष्टाचार व्याप्त है।
हर सीजन में उगने वाले Yellow Marigold के बीज। Meesho के AA Enterprises स्टोर पर। आज ही खरीदे।
Meesho link
https://meesho.com/yellow-marigold-seeds-50-seeds-genda-ke-beej-summer-long-display-of-golden-flowers/p/6iqib9?_ms=1.3
..
हर साल लाखों रुपए की मार्केट फीस अमरूद के व्यापारी देते हैं साथ में उनके पास लाइसेंस होने के कारण सभी लीगल डाक्यूमेंट्स है इसके बाद भी उनसे यह जगह छीनी जा रही है जिससे बड़ी संख्या में वहां काम कर रहे आढ़ती और उनके साथ जुड़े हुए मजदूर मुसीबत में आ गए हैं। उन सभी के रोजगार पर इसका बुरा असर पड़ेगा। इस कारण सभी ने मिलकर आज आजादपुर मंडी में प्रोटेस्ट किया।
शिमला मिर्च बीज, गार्डन हेतु। Meesho पर AA Enterprises स्टोर पर
Meesho link
https://meesho.com/green-capsicum–hari-shimla-mirch–chilli-seeds–vegetable-sweet-pepper–organic-seeds–bell-pepper-seed-100-seed-per-packet/p/6itbzu?_ms=1.3
..