AA NEWS
NEW DELHI
“पुलिस की आवाज” सहयोगी संस्था के द्वारा एक शाम वर्दी के नाम 14 फरवरी को पुलवामा के शहीदों को श्रंद्धाजलि के उपलक्ष्य में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

AryanM film Production
इस प्रेस वार्ता में भारत गौरव संदेश यादव (रेल मंत्रालय सदस्य) डॉक्टर सुनील कुमार बोकोलिया विश्व रिकार्ड होल्डर (संयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित), श्री राम मनोहर मिश्रा Inspector Dehli Police , अनु नागर CEO इंडियन सिनेमा अवार्ड श्री अशोक योगी राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी राष्ट्रीय प्रभारी वअमृत राज अभिनेता,आंशिक वर्मा कोरिओग्राफर,उपस्थित रहें।
7 मार्च को दिल्ली के लाजपत भवन में होने वाले कार्यक्रम का पोस्टर भी इस प्रेस वार्ता में लांच किया गया। यह जानकारी आयोजक आर्यन मिश्रा द्वारा प्रदान की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में 7 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य होने वाले कार्यक्रम में देश की वरिष्ठ महिलाओं को जिन्होंने देशहित समाजहित के लिए जिन्होंने विशेष कार्य किया हैं उन सभी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा एवं देश के वीर जवानों को देश के प्रति विशेष योगदान के लिए विशष्ट अतिथियों को सम्मान प्रदान किया जाएगा