डम्पिंग साईट कूड़े के खत्ते को लेकर लोगो के बीच धरने पर आये कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय शहरी विकाश मंत्री अजय माकन ने कई सवाल खड़े किये और सुझाव भी नगर निगम को सुझाये .. वही धरने पर बैठे बीजेपी के पूर्व मेयर मास्टर आजाद ने कहा दिल्ली में लम्बे अरसे तक कोंग्रेस की सरकार थी अजय माकन मंत्री तब जो प्लान सुझा रहे है इनमे से एक भी लागू क्यो नही किया …
AA News
New Delhi
अनुरोध –Youtube पर AA News को Subscribe करें.
दिल्ली में डंपिंग साईट को लेकर अब विवाद और बढ़ गया … सभी पार्टियों का लोगो के साथ खड़ा होना मजबूरी बन गया है क्योकि सवाल वोट बैंक का है .. रानी खेडा अस्थाई डम्पिंग साईट बनाने की कोशिश हुई तो वहां बीजेपी से आप और कोंग्रेस के स्थानीय नेता , पार्षद सब लोगो के साथ धरने पर आये और इसका विरोध कर रहे है .. आज दिल्ली प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष अजय माकन यहाँ धरना स्थल पहुंचे और यहाँ जो डंपिंग साईट बनाने की कोशिश की गई उसका विरोध किया .. पूर्व केन्द्रीय शहरी विकाश मंत्री अजय माकन ने दिल्ली में DDA विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए इसे खत्म करने की मांग की … अजय माकन ने कहा किसानो की जमीन पर अमीर बस गये .. जिन गाँवों के जमीन पर दिल्ली बसी है वो गाँव ही विकाश में पिछड़ गये हैं ..अजय माकन ने कहा गाँव का नाश DDA ने किया है .. DDA ही खत्म हो .. हम सब 24 घंटे सजग रहेगे अब न चुनाव है सभी पार्टियां आगे आये .. मै केजरीवाल और अरविन्द केजरीवाल के साथ मिलकर ये लड़ाई लड़ने को तैयार है वे दोनों मेरे साथ आये हम तीनो प्रण ले दिल्ली में एक भी खत्ता नही होगा .. हम पार्टी से उपर उठकर ये काम करें .. हम चाइना , ब्राजील , रसिया के साथ हाथ मिलाते है लेकिन हम अभी भी अठारहवी सदी के खते चला रहे है .. कूड़े को निगम वही पर अलग अलग करके ट्रीट करें दुनिया भर के अंदर ये है .. कालोनी का कूड़ा उसी कालोनी में डंपिंग की जा सकती है .. रानी खेडा ही नही बल्कि दिल्ली में खत्ता कही न हो दिल्ली में जीरो खते का पहाड़ हो … निगम के दस ट्रक चलते है बिल सौ ट्रक का बनता है निगम इसलिए समाधान नही चाहते .. कम पांच हजार कर्मचारी करते है तनख्वाह पन्द्रह हजार को जाती है ये सब निगम में हो रहा है … हमारी मांग है दिल्ली में कही भी खता न बने .. अजय माकन ने कहा मुझे बुलडोजर मिले तो मै सबसे पहले DDA की बिल्डिंग का डेमोलेशन करूं ये मैंने पहले ही कहा था
यही मौके पर धरने पर बैठे बीजेपी के पूर्व मेयर मास्टर आजाद ने कहा की अजय माकन खुद केन्द्रीय शहरी विकाह्स मंत्री रहे और दिल्ली में भी इनकी सरकार थी इन्होने जो स्कीमे गिनवाई वे उस वक्त लागू क्यों नही की .. लागू करते सबकुछ इनके हाथ में था ….
कुल मिलाकर दिल्ली में अभी तक ऐसा कोई प्लान नगर निगम नही ला पाया है जिसमें ये दर्शाया गया हो कि भविष्य में दिल्ली के अंदर कूड़े के पहाड़ नही बनेगे …नीचे विडियो में सब देखें
video
अनिल अत्री दिल्ली