1
बीती रात बवाना JJ क्लस्टर के पास बाहर झुग्गिनुमा बनाई गई दुकानों में आग लग गई कई दुकानों में आग लग गई और पूरे क्लस्टर में रात दो बजे अफरा तफरी का माहौल था । थाना नरेला एरिया ।
2
यमुना में लड़के ने छलांग लगाकर खुदकुशी की थाना तिमारपुर पुलिस जांच में जुटी।
3
पन्साली कालोनी में बीते दिनों खुले में शौच के लिए गई महिला की रेप के बाद हत्या के मामले एक आरोपी नाबालिग था अभी अपुष्ट खबर आ रही है कि इस नाबालिग ने उसी एरिया में अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ।
4
स्वरूप नगर कुशक नम्बर 2 में गैस रिसाव से ब्लास्ट दो की हालत गम्भीर। डिटेल खबर अलग से लगी है ।
5
दिल्ली के नार्थ वेस्ट जिले में केशव पुरम और एनएसपी थाना क्षेत्र में लूट की ताबड़तोड़ घटनाओ ने पुलिस के होश फाख्ता कर दिए —एनसीपी में जहाँ प्लास्टिक कारोबारी से 20 लाख से ज्यादा को लूट हुयी वहीँ केशव पुरम थाना क्षेत्र में लड़की और उसके पिता से भी लूट की कोशिस में गोली चलाई गयी –लड़की और उसके पिता की बहादुरी से दो बदमाश पकड़ लिए गए है —
शनिवार की रात नार्थ वेस्ट जिला पुलिस थाना क्षेत्र में बदमाशों ने कहर बरपा दिया –इसी इलाके में तीन लूटेरों ने नेताजी सुभास प्लेस थाना क्षेत्र में एक प्लास्टिक कारोबारी पवन मित्तल से 25 लाख रुपये लूट लिए गए तो उसी स्थान पर चाँद कदम की दूरी पर महज आधा घंटे के अंतराल में बाइक पर आये तीन लूटेरों ने एक दुकानदार और उसकी बेटी से बैग छीनने की कोशिस की —शालीमार बाग़ निवासी दुकानदार नारायण दास अपनी बेटी के साथ अपने घर आ रहा था की बाइक पर आये तीन लूटेरों ने नारायण दास की बेटी की स्कूटी से में रखे रुपये छीनने की कोशिस की –लकिन उनकी बेटी स्कूटी को अपने से अलग नहीं कर रही थी—बेटी के पीछे उसके पिता भी मोटरसाईकला पर आ रहे थे –उन्होंने यह देखा तो वे लूटेरों से भीड़ गए —बेटी ने भी बहुत बहादुरी लूटेरों का सामना कर रही थी की और जोर जोर से चिल्ला रही थी –लड़की की चीख सुनकर वहां खड़े कुछ लोग मदद को आये — बेटी को बचने के लिए पिता ने लूटेरों से भीड़ गए -लोगों की भीड़ बढ़ी तो लूटेरे डर गए और उन्होंने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिस की —नारायण दास ने भी लूटेरों पर अपनी मोटरसाइकल चढ़ा दी जिससे के लूटेरा घायल हो गया और एक पकड़ा गया —इस पर पड़ी तो उन्होंने गोलियां चलनी शुरू कर दिये –लूटेरों ने तीन फायर किये जिसमें एक गोली नारायण दास के हाथ में लगी —
नारायण दास और उनकी बेटी की बहादुरी से दो बदमाश पकड़ लिए गए –इस घटना के बाद पुलिस में भी हड़कंप मच गया —एनएसपी थाना क्षेत्र में इस घटना से ठीक आधा घंटे पहले हुयी 25 लाख की लूट में भी कहीं यही लूटेर तो नहीं थे –पकड़े गए लूटेरों की शिनाख्त कर यह भी जानने की कोशिस की गयी —
महज आधा घंटे में लूट की इन वारदातों से पुलिस के होश फाख्ता तो है लेकिन लड़की और बुजुर्ग की बहादुरी से पड़के गए दो लूटेरों से उम्मीद भी बनी है –इनके आधार पर तीसरे लूटेरे की भी शिनाख्त हो जाएगी साथ ही यह भी साफ़ हो सकेगा की इस गैंग ने अब तक लूट की कितनी वारदातों को अंजाम दिया है —बहरहाल दोनों मामलों में केशव पुरम और एनएसपी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और बुजुर्ग नारायण दास को पास के दीप चंद बंधू अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद छुट्टी दे दी गयी है –लेकिन इस बुजुर्ग और इसकी बेटी ने बहादुरी ने एक और मिसाल कायम की है —-