इतिहास के साथ छेड़छाड़ का तंज झेल रही फिल्म पद्मावती पर होने वाला बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कभी दीपिका पादुकोण को शूर्पणखा जैसा बनाए जाने की धमकी दी जाती है तो कभी उनके सिर पर 10 करोड़ रु. का इनाम रख दिया जाता है. इस सारे माहौल के बीच बॉलीवुड के कई सीनियर और दिग्गज जहां ‘पद्मावती’ को लेकर हो रहे हंगामे और धमकियों पर अपने लब सिले हुए हैं, वहीं कॉमेडी किंग कहे जाने वाले हास्य अभिनेता सुनील पाल ने दिलेरी दिखाते हुए खुलकर पद्मावती फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को कड़ी नसीहत दी है कि इतिहास किसी व्यक्ति विशेष का होने के होने बजाय पुरे देश का गौरव होता है इतिहास पर आधारित फिल्म में आप पैसों का लोभ जोड़ दोगे तो ऐसा ही बवाल मचना लाज़मी है
Sunil Pal ki Sanjay Bhansali ko Naseehat
पद्मावती फिल्म के मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखते हुए सुनील पाल ने कहा है कि संजय लीला भंसाली की सोची समझी साजिश का ही नतीजा है जोकि पद्मावती पर आज इतना बवाल मचा हुआ है एक समय फिल्म के परमोशन पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी भारत भर में फिल्म की पब्लिकसिटी करनी पड़ती थी किन्तु इस फिल्म पर उलट काम किया गया है आज आज फिल्म से जुड़े लोग घर बैठें हैं और पद्मावती फिल्म बच्चे बच्चे की ज़ुबान पर है इतनी पब्लिकसिटी किसी फिल्म के परमोशन पर खर्च होने वाले रुपए से नहीं की जा सकती थी भंसाली को फिल्म की पब्लिकसिटी चाहते थे जो उन्हें मिल चुकी है कहीं न कहीं संजय लीला भंसाली की कुछ समुदाय और और लोगों से सांठगाठ है इसे माउथ पब्लिकसिटी स्टंट ही कहा जायेगा राजपूत भोलेभाले होते है और जो इसका विरोध कर रहे है वह भंसाली टीम का ही हिस्सा हैं कुछ रुपयों लालच में ऐसा किया जा रहा है २ थप्पड़ खाने के एवज में भंसाली अगर इस फिल्म से हजार करोड़ रुपए कमाए तो इसे क्या कहा जायेगा