आनंद एल राय की फिल्मों में हमेशा एक ठोस कहानी और एक बेहतरीन मनोरंजन मूल्य होता है। अनोखे कलाकार, प्रतिभाशाली लेखक और निर्देशकों के साथ मिलकर आनंद एल राय हमेशा से ही हिंदी सिनेमा जगत में सशक्त कहानियां लेकर आते हैं। छोटे शहरों के रोमांस को बड़े परदे पर लाकर दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब पुरस्कार प्राप्त फिल्मकार आनंद एल राय अपने कलर यलो प्रोडक्शंस की अगली पेशकश ‘न्यूटन’लेकर आ रहे हैं। दृश्यम फिल्म्स द्वारा निर्मित, ‘सुलेमानी कीड़ा’ फेम निर्देशक अमित वी मसुरकर के निर्देशित एवं22 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार 67वें बर्लिन फिल्म समारोह में आर्ट सिनेमा अवॉर्ड विजेता इस डार्क कॉमेडी फिल्म में एक्टर राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जबकि, ‘मसान’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’फेम पंकज त्रिपाठी, आमिर खान के ‘पिपली लाइव’ में दिखे लोकप्रिय टीवी और थिएटर एक्टर रघुबीर यादव और प्रकाश झा के ‘चक्रव्यूह’ में दिख चुकी अंजली पाटील भी इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं।
इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पिछले दिनों एक्टर राजकुमार राव निर्माता मनीष मुंद्रा एवं निर्देशक अमित वी मसुरकर के साथ दिल्ली में थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस फिल्म में वह पच्चीस वर्षीय युवक न्यूटन कुमार का किरदार निभा रहे हैं, जो एक सरकारी विभाग में क्लर्क की नौकरी करता है। उसकी ड्यूटी चुनाव में लगाई जाती है। नक्सलवादी समस्या से ग्रस्त छत्तीसगढ़ स्थित एक छोटे शहर में उसे चुनाव के दौरान काम करना है। वहां पर कदम-कदम पर खतरा है। तमाम सुरक्षा के बीच वह वहां पहुंचता है और कोशिश करता है कि पूरी ईमानदारी और निर्भीकता के साथ वह चुनाव में वोटिंग संपन्न कराए। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में एक संवेदनशील विषय को बड़े ही सरल तरीके से समझाया गया है। आनंद एल राय एक अद्भुत कथाकार हैं। उनके पास प्रतिभाशाली निर्देशक और अभिनेताओं को चुनने की एक अचूक दृष्टि हैं। आनंद एल राय ने कई अनछुई कहानियों को सिल्वर स्क्रिन पर स्थान दिया हैं। कई अलग-अलग शैलियों की कहानियों को उन्होंने अपनी फिल्मों में दर्शाया हैं।’न्यूटन’ भी उनमें से एक है।
Rajkummar Rao is all set to hit the theatres this weekend as ‘Newton’
Yes, an award-winning film Newton, starring a very well known brilliant actor, Rajkummar Rao, is set to hit the silver screen this coming weekend on 22nd September. Therefore, the leading actor of the movie, along with director Amit V Masurkar and producer Manish Mundra were in Delhi to promote their upcoming black comedy film. They revealed several views and thoughts while interacting with media at a press conference held in a grand hotel The Royal Plaza, at Janpath.
Produced by Drishyam Films, Newton won the Art Cinema Award for the Forum section at the 67th Berlin International Film Festival, where it had its world premiere. It revolves around a clerk placed on election duty in a conflict-ridden area of Chhattisgarh.
Therefore, about the film and the character, Rajkumar narrated his overall thoughts with media, he stated, “This movie is special to me, the story of this movie is very unique, I can say I haven’t done this type of movie before. It’s a very simple movie, all kind of audience can watch it and must watch it.”
About the character he said, “In this movie I played a role of 25 years old guy who works in a company, he wanted some change in his life and previously his name was Nutan Kumar and after his 10th standard he changes his name to Newton Kumar. So the entire story revolves around Newton Kumar only.”
Well, Newton also boasts an impressive supporting cast Raghubir Yadav, Pankaj Misra and Anjali Patil in vital roles.