स्कूल वैन ड्राइवर ने 4 साल की मासूम से किया रेप
स्कूल वैन ड्राइवरों पर आंख बंद करके न करें भरोसा
पुलिस पर भड़की स्वाती मालीवाल
बाकी बच्चों को उतारकर दिया ड्राइवर ने वारदात को अंजाम
पुलिस ने किया गिरफ्तार, कैब भी किया जब्त
AA News
Delhi .
देश की राजधानी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना कम होने का नाम नही ले रही है। बाबा हरिदास नगर थाने इलाके में स्कूल कैब ड्राइवर द्वारा चार साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची की हालत बिगड़ने के बाद वेस्ट दिल्ली के डीडीयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिससे मिलने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पहुंची। स्वाति मालीवाल बच्ची से मिलने के बाद गुस्से में दिखी।उन्होंने मीडिया से बात करने के दौरान कहा ऐसे केस में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया जाना चाहिए जो तीन महीने में फैसला दे और फांसी दे। मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल तो उठाये ही साथ ही ऐसे दरिंदो को फांसी देने तक की मांग की। उन्होंने कहा दिल्ली में हाल बुरा है, केंद्र सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं की है हाई लेवल कमिटी सेट अप करें, जिसमे राजनाथ सिंह, केजरीवाल जी, एलजी पुलिस कमिश्नर, दिल्ली महिला आयोग हो। हम फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की बात कहते हैं, लेकिन ज्यादा कोर्ट हो और जज भी हो। उन्होंने कहा की हम कब जागेंगे कितनी निर्भया होंगी। लेकिन ये तब तक नहीं होगा जब तक ये पांच लोग नहीं बैठेंगे। मै तैयार हूँ, लेकिन एक बार कमिटी तो बने। सभी सो रहे हैं केंद्र सरकार से मांग है की एक हाईलेवल कमेंटी बना दीजिये।
गौरतलब है कि कल जब कैब ड्राइवर बच्चों को वापस स्कूल से घर छोड़ रहा था तब उसने अकेले में कैब में इस बच्ची के साथ वारदात को अंजाम दिया और फिर घर के बाहर उतार कर चला गया। जब बच्ची घर गयी और प्रॉब्लम हुआ तो माँ को बताया। फिर उसे नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां से बच्ची को वेस्ट दिल्ली के दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। जहां मालीवाल मिलने आई। बाबा हरिदास नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर पवन को गिरफ्तार करया है। वह नजफगढ़ ने दिचाऊं का रहने वाला है। पुलिस ने कैब को भी जब्त कर लिया है। बच्ची दिचाऊं के पास स्कूल में पढ़ती है।