AA News
Burari Delhi 110036
Report : Anil Kumar
मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत आज दिल्ली से 900 तीर्थयात्री महाकाल और ओंकारेश्वर की तीर्थ यात्रा के लिए निकले। दरअसल दिल्ली सरकार दिल्ली में बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा का प्रबंध करती है। उसी के तहत जिसमें बुजुर्ग के साथ एक उसका एक अटेंडेंट भी अलाउ होता है। आज बुराड़ी विधानसभा से इन 900 तीर्थ यात्रियों का जत्था 24 बसों में सवार होकर सफदरजंग रेलवे स्टेशन के लिए निकला जहाँ से ट्रेन द्वारा आगे की यात्रा शुरू होगी और महाकाल व ओंकारेश्वर के दर्शन यात्री करेंगे।
इस तीर्थ यात्रा में भारत की गंगा यमुना तहजीब भी देखने को मिली क्योंकि महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर की यात्रा पर मुस्लिम भी हिंदू धर्मावलंबियों के साथ जा रहे हैं और वे भी बेहद खुश हैं। आज बुराड़ी विधानसभा के सभी तीर्थ यात्री एक जगह एकत्रित हुए। वहां सभी का विधिवत स्वागत किया गया। स्थानीय विधायक संजीव झा ने तीर्थ यात्रियों को पुष्पमाला पहनाकर उनसे आशीर्वाद लेकर उन्हें तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया।
24 AC बसें बुराड़ी के बाईपास पर तैयार रखी गई थी जिनमें बैठा कर सभी तीर्थ यात्रियों को सफदरजंग रेलवे स्टेशन ले जाया गया, जहां से एसी ट्रेन द्वारा ही सभी तीर्थ यात्रियों को सरकारी खर्चे पर ले जाया जा रहा है। तीर्थ यात्रियों को तीर्थ यात्रा में जाने का खर्च, खाने का खर्च और थ्री स्टार होटल में रहने का खर्च दिल्ली सरकार उठाती है और दिल्ली सरकार के वॉलिंटियर्स भी तीर्थ यात्रियों की सेवा में तैयार रहते हैं। इस यात्रा से बुजुर्ग बेहद ही खुश हैं। बुजुर्गों का कहना था कि अकेले अकेले यात्रा करने में इतना आनंद नहीं आता जितना कि आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर जाते हैं उसमें आता है। सभी बुजुर्गों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक संजीव झा को आशीर्वाद दिया। सभी बुजुर्ग महाकाल और ओम्कारेश्वर के लिए निकले हैं और 3 दिन की यात्रा के बाद वापस आएंगे । आने-जाने , रहने, खाने पीने का सब इंतजाम दिल्ली सरकार की तरफ से फ्री किया जाता है।
साथ ही नवरात्रों में यह यात्रा होने के कारण व्रतधारियों का अलग से खाना होगा तथा बिना व्रत वाले जो नमक आदि का भी सेवन करना चाहेंगे उनका खाना अलग से होगा। दोनों तरह की खाने की सुविधा होगी साथ ही खाने में सब्जी पूरी के साथ-साथ हलवा और खीर जैसे व्यंजन भी ट्रेन में यात्रियों को दिए जाते हैं और थ्री स्टार होटल में जाकर वहां भी पूरी आवभगत दिल्ली सरकार द्वारा यात्रियों की जाती है। बुराड़ी विधानसभा से ये 900 तीर्थयात्री रवाना हुए हैं ।
स्थानीय विधायक संजीव झा ने बताया कि अलग-अलग जगह पर दिल्ली सरकार की तरफ से इस तरह की तीर्थ यात्रा कराई जाती है। अगली तीर्थ यात्रा शिरडी सांई बाबा की होगी जिसके लिए बुराड़ी विधानसभा में काफी बुजुर्गों ने पहले ही जाने की इच्छा जता दी है । साथ ही वैष्णो देवी और अजमेर समेत सभी तीर्थ यात्रा तीर्थ स्थलों की यात्रा दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली से बुजुर्गों को करा रही है ।
Video
Video