AA News
Kushk Kadipur
बुराड़ी विधानसभा के कुशक नंबर दो कि दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी का बड़ी संख्या में गरीब बच्चे फायदा उठा रहे हैं। बुराड़ी विधानसभा की इकलौती सरकारी लाइब्रेरी है। इसके अलावा कोई दूसरी लाइब्रेरी विधानसभा में नहीं है। यहां लाइब्रेरी में करीब 40 से 50 हजार पुस्तकें हैं। अलग-अलग विषयों की पुस्तकें यहां पर उपलब्ध है। काव्य, साहित्य, तकनीकी, प्रतियोगिता और दूसरे हिंदी अंग्रेजी इतिहास आदि विषयों से जुड़ी सभी पुस्तकें उपलब्ध है।
लाइब्रेरी की सुविधा निशुल्क दी जाती है। यहां आकर कई स्टूडेंट प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहे हैं ।
यहां आसपास के ग्रामीण एरिया के बच्चों का इससे काफी फायदा हो रहा है क्योंकि गरीब बच्चों के अलावा यदि आपके पास पैसे भी है तो कोई बच्चा यहां से दूर लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए नहीं जा पाता क्योंकि समय का अभाव होता है यह लाइब्रेरी नजदीकी है। साथ ही निशुल्क है और इसका फायदा बच्चे बड़े सब ले सकते हैं।
डिजिटल में मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन आदि पर पढ़ी गई सामग्री दिमाग में कम बैठ पाती है लेकिन पुस्तक से बढ़कर हम उसे अपने दिमाग में लंबे समय से तक याद रखने के लिए संजोए रख सकते हैं। शांत माहौल में पुस्तक में पढ़ी गई विषय सामग्री लंबे वक्त तक दिमाग संजोए रखता है उसके समृति भूल की संभावना डिजिटल से कम होती है ।
आप भी यदि कादीपुर के इस कुशक नंबर दो के आस पास रहते हैं तो इस लाइब्रेरी का फायदा ले सकते हैं । यहां अपने बच्चों को भी इस सुविधा का फायदा दे कर उसका लाभ उठा सकते हैं।
गांव की एक पुरानी सरकारी बिल्डिंग की मरम्मत करके बुराड़ी विधानसभा के कुशक नंबर दो कि दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी का बड़ी संख्या में गरीब बच्चे उठा रहे हैं फायदा।
वीडियो
वीडियो
बुराड़ी विधानसभा की ये इकलौती सरकारी लाइब्रेरी है। इसके अलावा कोई दूसरी लाइब्रेरी विधानसभा में नहीं है।