AA News
New Delhi
देश के प्रख्यात समाजसेवी ,पत्रकार ,शिक्षाविद व् स्वमसेवी संगठनों को गुडविल मिडिया हाउस के तत्वाव्धान में सोमवार को द्धारका सेक्टर 10 वंदना इंटरनेशनल स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में स्मृति चिन्ह व् शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया। भव्य सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर अन्ना हजारे के व्यक्तिगत सहायक कर्नल दिनेश नयन उनका सन्देश दिया तथा अन्ना हजारे ने जीएनएन गौरव अवार्ड 2018 समारोह को विडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिए सम्बोधित किया। गुडविल सोशल ट्रस्ट के राष्ट्रिय अध्यक्ष व् संयोजक ओमपाल प्रसाद ने कहा पत्रिकारिता में आत्मविश्वास व् निडरता होनी चाहिए। प्रधान संपादक ओमपाल प्रसाद ने कहा कि मिडिया जगत का देश की आज़ादी ,समाज सुधार व् राष्ट्र निर्माण में प्रमुख योगदान रहा है। समारोह में सोनिया गाँधी के पीए अशोक कपूर , शहीदेआजम चंदरशेखर आज़ाद के भतीजे पंडित सुजीत आज़ाद , अमित बिग बी ,राष्ट्रीय अनसूचित जाति आयोग के पूर्व डाइरेक्टर कन्हैया लाल , आरपीएसएस के राष्ट्रिय महासचिव शंकर लाल , फिल्म अभिनेत्री संगीता कपूर , कवि मेवा लाल सावित्र , जगत जननी सेवा संस्थान की अध्यक्ष रूना साहू , वरिष्ठ पत्रकार राजीव निशाना ,सांध्य वीर अर्जुन के न्यूज़ एडिटर विजय शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार ललित सुमन ,राष्ट्रिय ब्राह्मण एकता संघ के दिल्ली प्रभारी बालक दास रावत ,अमृत इंडिया के क्रांतिकारी पत्रकार राम प्रसाद , इंडिया न्यूज़ के चरण सिंह ,न्यूज़ नेशन के मदन मोहन तंवर , आदेश शर्मा पत्रकार , पत्रकार विजय कुमार प्रजापति , गुडविल सोशल ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष पूजा जोनवाल , ग्रीन पीकॉक टी की डाइरेक्टर रिक्की डे , FILM DIRECTOR AND वरिष्ठ पत्रकार वी के शर्मा, आदि को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि श्री पम्मा ने कहा कि जीएनएन गुडविल सोशल ट्रस्ट व् ओमपाल प्रसाद का न्याय हित समाज हित व् देश हित के कार्य सराहनीय तथा समाज के लिए अनुकरणीय है शहीदेआजम चन्दर शेखर के भतीजे पंडित सुजीत आज़ाद ने कहा राष्ट्रहित में सभी का योगदान होना चाहिए श्री आज़ाद ने ओमपाल प्रसाद के समाजहित में उत्कृष्ट कार्यों के लिए लाला लाजपत राय का ख़िताब दिया इस अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में गणमान्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।