प्रभाकर राणा।
मंगोलपुरी, नई दिल्ली
वीडियो
वीडियो
राजधानी दिल्ली में बाहरी जिला पुलिस की मंगोल पूरी थाना पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जो अपने नशे करने की लत को पूरा करने के लिए रोहिणी, आउटर और पश्चिमी जिले में बाइक और स्कूटी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे, और फिर उन्हें उत्तर प्रदेश के मेरठ में ले जाकर बेच दिया करते थे पुलिस ने इनके कब्जे से इनकी निशानदेही पर करीब 1 दर्जन दुपहिया वाहन बरामद किए हैं। जिनमे से 6 मोटरसाइकिल और 5 स्कूटी है। मंगोल पूरी थाना पुलिस कप गुप्त सूचना मिली कि मंगोल पूरी इलाके के ही रहने वाले 2 ऑटो लिफ्टर आज किसी वारदात को अंजाम देने इलाके में आने वाले हैं जिसके बाद थानाध्यक्ष विजय कटारिया के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज si प्रवीण अत्री, कांस्टेबल दिनेश व कांस्टेबल घनश्याम आदि की टीम गठित की गई और L ब्लॉक पानी की टंकी के पास से दोनों को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों की पहचान सलमान उर्फ गुड्डू 23 साल व शाहरुख उर्फ सोनू 23 निवासी आई ब्लॉक मंगोल पूरी के रूप में हुई है। पकडे गे चोरों में शाहरुख पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। इन दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी कामियाबी मान रही है।
नई ओर मंहगी बाइक्स को बनाते थे निशाना। गिरफ्तार किए चोरों ने बताया को वो ज्यादातर नई ओर महंगी बाइक्स और स्कूटी को चोरी करते जिनकी मार्किट में ज्यादा डिमांड होती जिसके बाद ये इन दुपहिया को यहां वहाँ अलग अलग ठिकानों पर खड़ी कर देते थे और इन्हें मेरठ में किसी को बेच देते थे। अब पुलिस इनसे पूछताछ के आधार पर इनके रिसीवर को भी जल्द गिरफ्तार करेगी। बरहाल पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश कर दिया है जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।