AA News
नई दिल्ली
संगीतकार तोची रैना ने राजधानी दिल्ली में आगामी फिल्म ‘नोट पे चोट: 8/11 का म्यूजिक राष्ट्रीय एजेंडे के आधार पर लॉन्च किया। तोची के साथ कार्यक्रम में फिल्म के निर्देशक इमरान अहमद खान के अलावा इस फिल्म की पूरी टीम, यानी इंदरपाल सिंह, रणबीर काली, अजय कंकुंडल, दिशा सचदेवा, मनोज बक्षी, सीमा वाशिष्ठ और पीहू भी उपस्थित थे।
वास्तविक जीवन में घटित ‘नोट बंदी’ पर आधारित एक राजनीतिक-सटायर इस फिल्म के जरिये ‘कबीरा’ और ‘गल मीट्ठी मीट्ठी’ जैसे सुपरहिट गानों के सिंगर तोची रैना दो शानदार और अलग रंग के गाने लेकर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के माध्यम से ‘नोटबंदी’ जैसी गंभीर घटना को मनोरंजन के मिश्रण के साथ दिखाने की कोशिश की गई है।
अपने गानों के बारे में बात करते हुए तोची रैना ने कहा, ‘फिल्म के गाने बेहद मनोरंजक हैं। फिल्म में कुल चार गाने शामिल हैं, जिनमें मेरे लिखे एवं मेरे गाए दो गीत शामिल हैं।‘ तोची ने कहा, ‘म्यूजिक कंपोजर के दिमाग में सिर्फ एक चीज आती हैं कि उसे अच्छी पोएट्री मिले और जब आपके हाथ में पोएट्री आ जाए, तो उसे बेहतर कम्पोजिशन में डालना ही हमारा काम होता हैं, जिसे इस फिल्म के लिए हम दोनों भाइयों (तोची और नेरु) ने मिल कर किया है। हमने दो गाने किए हैं और दोनों ही गाने अलग हैं, दोनों का रंग बहुत अलग हैं। ‘तिनका तिनका…’ गाना में तीन अंतरे हैं और एक मुखड़ा है, लेकिन हमारे लिए वे चार मुखड़े थे और मैंने चारांे को बहुत अलग ढंग से सजाया है।’ वहीं, फिल्म के निर्देशक इमरान ने कहा, ‘जो कोई भी इस फिल्म को देखेगा, वह निश्चित रूप से फिल्म में दिखाई गई परिस्थितियों से खुद का संबंध स्थापित करेगा। मुझे यकीन है कि लोगों को बेहतरीन मनोरंजन वाली पूरी तरह से एक पारिवारिक फिल्म देखने को मिलेगी।’
फिल्म ‘नोट पे चोट: 8/11’ को पंकज तिवारी ने लिखा है। क्रिएटिव कृष्णा एंटरटेनमेंट और उमर जी एंटरटेनमेंट बैनर के तले फिल्म को बाला शर्मा, ज्योति शर्मा और मुदित जैन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 9 मार्च को रिलीज होने वाली है।
Music composer Tochi Raina launched the music of upcoming film ‘Note Pe Chot @ 8/11’ in Delhi!
Music composer Tochi Raina launched the music of the upcoming film Note Pe CHOT @ 8/11 based on the national agenda of demonetisation, out here in Nation’s Capital. On the launch along with Toshi, the entire team of the film were also present in the event, which also includes Director Imran Ahmed Khan and cast Inderpal Singh, Ranbir Kallsi, Ajay Kkuundal, Disha Sachdeva, Inderpal Singh, Manoj Bakshi, Seema Vashisth & Priya Chaudhary, and rapper Raul.
The movie is based on the national topic of Demonetization, which reveals the plot when you want to do something big with your money, to show your money, power and the very next moment you hear the loud voice “Bhaiyo or beheno” in your TV sets and a big declaration occurs on note ban. And in no time your dream scattered. Now what next will happen in your twisted life.
Well, talking about the music of the film, music artist Toshi stated, “the songs in the movie are very entertaining, the movie includes total four songs in which i have portrayed two songs in my voice and composition.” Whereas, the director of the film Imran said, “the person who will watch this movie will definetly relate themselves with the situations showed in the film. I am sure people will get good entertainment and its totally a family film.
Featured under the banner of Kreative Krishna Entertainment and Umra Ji Entertainment, produced by Bala Sharma, Jyoti Sharma, Mudit Jain. Music given by Band of Bandagi (Tochi Raina) and Raul. The movie is slated to release on 9th of March