AA News
बख्वारपुर (अलीपुर)
रिपोर्ट : नसीम अहमद व विकास खान
नीचे इस वीडियो में देखें पूरा कार्यक्रम
वीडियो
वीडियो
पूरे देश में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है स्कूली बच्चे भी स्कूलों में पूरे धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस को मना रहे हैं। बच्चे इस बात पर झूम रहे हैं कि आज के दिन देश प्रभुसत्ता सम्पन्न हुआ था । 26 जनवरी 1950 को हमारे प्यारे देश का संविधान लागू हुआ इसी खुशी में बच्चों ने कई तरह के नृत्य किए , कविताएं और गीत गाये साथ ही देशभक्ति के नाटको का भी मंचन किया। दिल्ली के बख्तावरपुर में भी भगवती देवी पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरी धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने मंच पर कविताएं , गीत और डांस से सभी का मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों के ये बड़े-बड़े करतब देखकर अभिभावक भी अभिभूत थे । गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन इस तरह से भगवती देवी पब्लिक स्कूल हर साल आयोजित करता है। स्कूल में नई तकनीक के साथ बच्चों को शिक्षा दी जाती है प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को वीडियो – ऑडियो डिवाइस के साथ अच्छी तरह से शिक्षा दी जाती है ।
स्कूल में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जिनमें कई राज्यों की सांस्कृतिक वेशभूषाओं में बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिससे बच्चो को अलग-अलग संस्कृतियों का ज्ञान हुआ साथ ही बच्चों का मनोरंजन भी हुआ। बच्चों ने इसमें भरपूर मनोरंजन किया इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य यशवीर सिंह साथ ही दूसरे सभी टीचर मिस्टर रविंदर , मिस नकीता, मिस शीतल , मिस अंजली , मिस वर्षा , मिस रूचि , मिसेज मीना , मिसेज ज्योति , मिसेज संगीता समेत स्कूल के पूरे स्टाफ के साथ साथ अभिभावक भी इस कार्यक्रम को देखने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के बाद सभी में देशभक्ति का जोश देखने को मिला। बच्चों ने भी किताबी कविताओं को तोड़ मरोड़ कर सभी को हंसाने की कोशिश की।