रिपोर्ट : राजेश सागर
AA News
साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुचीं एमसीडी टीम के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। बदरपुर के हरी नगर वार्ड में एमसीडी की टीम बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुची थी लेकिन लोगों ने बुलडोजर को ही घेर लिया और एमसीडी के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी की।
बदरपुर के हरि नगर वार्ड में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एमसीडी का दस्ता बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए पहुँचा तो लोगों ने एमसीडी अधिकारियों के साथ बुल्डोजर को ही घेर लिया और बुलडोजर को चलने आगे नही बढ़ने दिया। दरअसल आज दोपहर एमसीडी की टीम इलाके में अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस के दल-बल के साथ पहुचीं थी, एमसीडी ने जैसे ही बुलडोजर से अतिक्रमण हटाना शुरू किया लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी और देखते ही देखते सैकड़ों लोग एमसीडी की इस कार्यवाही के खिलाफ़ नारेबाजी करने लगे और एमसीडी के बुल्डोजर को रोक दिया और एमसीडी की इस कार्रवाई के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया।
एमसीडी की कारवाई के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा भी किया , लोगों का आरोप है कि वो पिछले 30 -40 सालों से यहाँ पर रह रहे है लेकिन आज अकस्मात बिना कोई नोटिस दिए एमसीडी के अधिकारी बुलडोजर के साथ कार्रवाई करने पहुंच गए, साथ ही लोगों का आरोप है कि एमसीडी के अधिकारी राजनीतिक बदले की भावना से ये कारवाही कर रहे है।
एमसीडी की कारवाई के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है, लोगों का साफ़ साफ़ कहना है कि एमसीडी की ये कारवाही पूरी तरह अबैध है उनके पास कारवाही के कोई ऑर्डर तक नही है। लेकिन ये भी एक सच्चाई है कि दिल्ली की सड़कें , गलियां , बाज़ार आदि अतिक्रमण के कारण बिल्कुल संकरे हो गए है जिससे अक्सर जाम और रोडरेज जैसी समस्या भी रहती है । जब इस तरह के अतिक्रमण की शुरुआत होती है तो निगम आंखे बंद कर लेता है जब कोई कोर्ट का आदेश आता है तो तब अचानक धावा बोल दिया जाता है।