International Pharmaceutical Conference. Pharma Ratan Souvenir. Hotel Crown Plaza Rohini Delhi
दिल्ली के रोहिणी में फार्मा से जुड़े विशेज्ञ जमा हुए । इस सम्मेलन में डॉक्टर्स , यूनिवर्सिटीज के कुलपति , मेडिकल लाइन से जुड़े एडवोकेट्स समेत दूसरे भी फार्मा से जुड़े सभी तरह के लोग इस संस्था से जुड़कर साल में एक बार यहां सम्मेलन करते हैं जिसमे सभी पैनल्स अपनी अपनी बातें रखते है समस्याओं पर मंथन होता है साथ ही नए शोधों पर विचार किया जाता है । अलग अलग लाइन के जानकार कई बार किसी विषय पर काफी अच्छा सुझाव दे देते है । यही मकसद इस संस्था का है कि सभी एक मंच पर आकर मंथन करें । रोहिणी के क्राउन प्लाजा में आयोजित इस डिस्कशन में सैकड़ो फार्मा से जुड़े बुद्धिजीवियों ने भाग लिया ।
Video
Video
इस फार्मा रतन संस्था की स्थापना दो हजार दस में हुई थी और करीब 15 देशों में इस संस्था के मेम्बर्स बन चुके है । डबल ए न्यूज़ को फार्मा रतन के पदाधिकारियों ने क्या बताया वो आप डबल ए न्यूज़ पर ही सुनिए ।
डबल ए न्यूज़
…….
अन्य खबर
देश के कई वीवीआईपी नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था की हुई समीक्षा
कई वीवीआईपी नेताओं की सुरक्षा में की गई कमी
लालू प्रसाद यादव , शरद यादव की सुरक्षा व्यवस्था में की गई है कमी
शरद यादव की सुरक्षा व्यवस्था को जेड से घटाकर किया गया है वाई प्लस
लालू प्रसाद की सुरक्षा व्यवस्था से एसएसजी कमांडो को हटाया गय़ा
जामा मस्जिद के शाही इमाम की सुरक्षा व्यवस्था घटाई गई
शाही इमाम की सुरक्षा जेड श्रेणी से घटाकर किया गया वाई श्रेणी
पूर्व चीफ जस्टीस टी.एस .ठाकुर की सुरक्षा व्यवस्था में भी हुई घटोतरी
पूर्व चीफ जस्टीस टी.एस .ठाकुर की सुरक्षा जेड श्रेणी से घटाकर किया गया वाई श्रेणी
दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग की सुरक्षा व्यवस्था में की गई घटोतरी
नजीब जंग की सुरक्षा जेड श्रेणी से घटाकर किया गया वाई श्रेणी
पूर्व चीफ इलेक्शन कमीश्नर नसीम जैदी की सुरक्षा व्यवस्था में की गई कमी