दिल्ली के बुराड़ी में बीती रात लॉ स्टूडेंट को गोली मारी छात्र की सुबह अस्पताल में मौत
छात्र मूल रूप से बिहार का रहने वाला। मृतक का नाम आशीष भारद्वाज है जिसकी उम्र 24 साल
मृतक गुरुवार की रात अपने दो दोस्तों के साथ सड़क पर टहल रहा था। नशे में धुत पिस्टल लिए हुए अज्ञात बाइक सवार ने दिया वारदात को अंजाम ।
ये तस्वीर है 24 साल के आशीष भारद्वाज की । आशीष भारद्वाज गुरुग्राम की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से लॉ कर रहा था और दिल्ली के बुराड़ी थाना एरिया के झड़ौदा में रेंट पर रहता था । हर रोज यही से GTB नगर जाकर मेट्रो से गुरुग्राम जाता था । बीती रात आशीष भारद्वाज अपने दो साथियो के साथ सड़क पर टहलने आया । तीनो स्टूडेंट्स रिंग रोड के पैरलर नाले के किनारे बने रोड़ पर टहल रहे थे कि अचानक एक नशे में धुत बाइक सवार आया और तीनों स्टूडेंट्स को गाली गलौच करने लगा । बाइकर अकेला था और कंधे पर दुनाली पिस्टल टांगे हुए था और गोली मारने की धमकी देने लगा । दो साथियो ने उसे पकड़ लिया तभी उसने पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया गोली छात्र आशीष भारद्वाज के गले मे लगी ।
घायल आशीष भारद्वाज को गाड़ी में ले जाने के लिए साथियो ने कई ऑटो और गाड़ियां रुकवाने की कोशिश की पर इस सुनशान सड़क पर लूटपाट और स्नेचिंग आम बात है और पुलिस बूथ नही न ही पुलिस की गश्त नजर आती है इसलिए जब दो लड़कों ने अन्धेरी सड़क पर कोहरे में गाड़ियों को हाथ दिया तो लूटपाट के डर से किसी ने गाड़ी नही रोकी तब तक आशीष भारद्वाज का काफी खून बह चुका था ।
फिर पन्द्रह मिनट बाद अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गई ।
यहां इस सड़क पर शराबियों का अड्डा है और शराब की बोतले और गिलास सुबह भी बिखरे मिलते है पुलिस की कोई गस्त नही होती अक्सर लूटपाट आम बात है । ऐसी सड़क पर ये छात्र रात ग्यारह बजे अंधेरे में घूमने आए थे यहां कोई स्ट्रीट लाइट भी नही है । बुराड़ी थाना पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। हमलावर बाइकर कौन था ये अभी तक पता नही चल पाया है । साथ ही बाइकर की कहानी सच है या कोई दूसरी वजह भी इसलिए पुलिस कई एंगल से जांच कर रही हैं । पोस्ट मार्टम में पता ये भी चल पाएगा कि गोली दुनाली की है या किसी रिवाल्वर की ।
अनिल अत्तरी दिल्ली ।