
Sabji Mandi Area
AA News
Braf Khana, Sabji Mandi North Delhi
Report — Jagdish Saini & Arjun Kumar Chhetri
नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में बर्फ खाने के पास आज सुबह तेज रफ्तार हौंडा सिटी कार ने पहले गाय , फिर एक महिला और उसके बाद एक रिक्सा चालक को टक्कर मार दी । रिक्सा चला रहे शख्स की मौत हो गई और महिला के हाथ पांवों में फेक्चर है। होंडा सिटी कर दीवार और पेड़ से टक्करा कर पलटने के बाद जाकर रुकी।चालक फरार दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है ।
घटना सुबह करीब सात बजे के आसपास की है। पचपन साल का मृतक रिक्सा चालक का नाम राशिद है जो मूल रूप से अमरोहा जिले का रहने वाला है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि कार चालक शराब के नशे था।

Sabji Mandi Area
अब कार चालक की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पायेगा की चालक ने शराब पी रखी थी या नही साथ ही हादसे की वजह तेज रफ्तार रही या गाय का बीच मे आना इन सबकी जांच अब दिल्ली पुलिस कर रही है।
कार के नम्बर के आधार पर फिलहाल चालक को पुलिस जल्दी ही पकड़ लेगी जिसकी तलाश जारी है । घायल महिला का इलाज हिन्दूराव अस्पताल में जारी है।